श्रम मंत्री ने लोस में मैटरनिटी बेनेफिट अमेंडमेंट बिल-2016 सदन में किया पेश
02: 56 PM : श्रम मंत्रीबंडारू दत्तात्रेयने लोस में चर्चा के लिए मैटरनिटी बेनिफिट बिल-2016 को सदन में पेश किया. 02: 51 PM : लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू 02: 00 PM :लोकसभा दोपहर 2:40 बजे तक स्थगित 11: 24 AM : अमेरिका में नये राष्ट्रपति आने के बाद भारतीय मूल के लोगों के […]
02: 56 PM : श्रम मंत्रीबंडारू दत्तात्रेयने लोस में चर्चा के लिए मैटरनिटी बेनिफिट बिल-2016 को सदन में पेश किया.
02: 51 PM : लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू
02: 00 PM :लोकसभा दोपहर 2:40 बजे तक स्थगित
11: 24 AM : अमेरिका में नये राष्ट्रपति आने के बाद भारतीय मूल के लोगों के प्रति हमलों की संख्या बढ़ गयी है, प्रधानमंत्री हर मसले पर ट्विट करते हैं लेकिन इस मुद्दे पर कोई ट्वीट नहीं आया : मल्लिकार्जुन खड़गे
11: 23AM :पूरा सदन सैफुल्लाह के पिता के प्रति सहानुभूति व्यक्त करता है : राजनाथ
11:32AM :प्रश्नकाल मेंहातकणंगले से लोकसभा सांसद राजू शेट्टी ने कोल्हापुर -सतारा रोड के खराब निर्माणको लेकर उठाया सवाल
11:29AM : अस्वच्छता के बहुत कारण, उन्हें दूर किया जाना जरुरी : नरेंद्र सिंह तोमर
11:25AM : स्वच्छता के मुद्दे पर बोल रहे हैं मुलायम सिंह यादव, कहा- यूपी में स्वच्छता को लेकर राज्य सरकार दे रही है विशेष ध्यान
11:22AM :राज्यसभा के वर्तमान सदस्य हाजी अब्दुल सलाम का निधन होने पर उनके सम्मान में सदन की बैठक आज पूरे दिन के लिए स्थगित
11:12AM : भारत में 53 प्रतिशत महिलाएं अनिमिया से ग्रसित, बच्चों में कुपोषण की मुख्य वजह अशिक्षा और गरीबी : रामकृपाल यादव
11:05AM :अमेरिका में भारतीयों पर हो रहे हमलों को गंभीरता से लिया गया है, इस मसले पर भारत सरकार की तरफ से लोकसभा में अगले हफ्ते बयान जारी करेगी : राजनाथ सिंह
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ में आईएसआईएस के एक संदिग्ध आतंकवादी के मारे जाने और मध्य प्रदेश के शाजापुर में ट्रेन में विस्फोट की घटना पर आज संसद में बयान दे सकते हैं. वहींसंसद में आज कांग्रेस अमेरिका में भारतीयों पर हमले को लेकर कार्यस्थगन नोटिस लाने पर विचार कर रही है.संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत से पहले कहा, वित्त, मैटरनिटी और कई अन्य बिलों पर आज सदन में चर्चा होनी है. सभी से अनुरोध है कि संसद की कार्रवाई चलने देने मे सहयोग करें.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि गृह मंत्री लखनऊ और शाजापुर की घटनाओं पर संसद में विस्तृत बयान दे सकते हैं. बजट सत्र का दूसरा चरण आज शुरू होगा.