21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलाम के सम्मान में राज्यसभा आज पूरे दिन के लिए स्थगित

नयी दिल्ली : राज्यसभा के वर्तमान सदस्य हाजी अब्दुल सलाम का निधन हो जाने पर उनके सम्मान में आज सदन की बैठक को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया. सभापति हामिद अंसारी ने आज बजट सत्र के पहले दिन सदन की बैठक शुरू होने पर सलाम का गत 28 फरवरी को निधन होने […]

नयी दिल्ली : राज्यसभा के वर्तमान सदस्य हाजी अब्दुल सलाम का निधन हो जाने पर उनके सम्मान में आज सदन की बैठक को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया. सभापति हामिद अंसारी ने आज बजट सत्र के पहले दिन सदन की बैठक शुरू होने पर सलाम का गत 28 फरवरी को निधन होने की जानकारी दी. वह 69 वर्ष के थे. अंसारी ने सलाम को श्रद्धांजलि देते हुए सलाम को योग्य सांसद, कुशल प्रशासक और प्रतिबद्ध समाजसेवी बताया.

सलाम कांगे्रस सांसद थे और वह उच्च सदन में मणिपुर का प्रतिनिधित्व अपै्रल 2014 से कर रहे थे. अंसारी ने आज पूर्व सदस्यों पुट्टापागा राधाकृष्णन, पी. शिवशंकर, सैयद शहाबुद्दीन और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रवि राय का गत दिनों निधन होने पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. शहाबुद्दीन का निधन चार मार्च को 81 वर्ष की आयु में हुआ. उन्होंने जुलाई 1979 से अप्रैल 1984 तक राज्यसभा में बिहार का प्रतिनिधित्व किया. अंसारी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शहादबुद्दीन के निधन से देश ने एक प्रख्यात राजनयिक, एक विद्वान और एक कुश सांसद खो दिया है.

अंसारी ने बताया कि रवि राय का निधन छह मार्च को 90 वर्ष की आयु में हुआ. उन्होंने अपै्रल 1974 से अपै्रल 1980 तक राज्यसभा में ओडिशा का प्रतिनिधित्व किया. अंसारी ने कहा कि राय के निधन से देश ने एक योग्य सांसद, कुशल प्रशासक और प्रतिबद्ध समाजसेवी को गंवा दिया है. सभापति ने कहा कि पेशे से वकील रहे राधाकृष्णन का 27 जनवरी को 72 वर्ष की आयु में निधन हुआ. उन्होंने अप्रैल 1984 से अपै्रल 1990 तक राज्यसभा में आंध्र प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया.
अंसारी ने उन्हें एक एक योग्य सांसद एवं प्रख्यात वकील बताते हुए श्रद्धांजलि दी. शंकर का निधन 27 फरवरी को 87 वर्ष की आयु में हुआ. उन्होंने मई 1985 से अगस्त 1987 तथा अगस्त 1987 से अगस्त 1993 तक उच्च सदन में गुजरात का प्रतिनिधित्व किया. शंकर को श्रद्धांजलि देते हुए सभापति ने उन्हें एक विख्यात कानूनविद्, एक कुशल सांसद और एक योग्य प्रशासक बताया.
इसके बाद सदस्यों ने दिवंगत वर्तमान एवं पूर्व सदस्यों के सम्मान में कुछ क्षण खड़े होकर मौन रखा. अंसारी ने इसके बाद वर्तमान सदस्य सलाम के सम्मान में बैठक को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें