Loading election data...

पुलवामा मुठभेड में लश्कर के दो आतंकवादी मारे गए

श्रीनगर : दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के साथ आज नौ घंटे चली मुठभेड में लश्कर -ए – तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए. इस घटना में एक नागरिक की भी मौत हो गयी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2017 8:11 PM

श्रीनगर : दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के साथ आज नौ घंटे चली मुठभेड में लश्कर -ए – तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए. इस घटना में एक नागरिक की भी मौत हो गयी.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने तडके करीब ढाई बजे पडगामपोरा इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरु किया . इसके बाद मुठभेड शुरु हो गयी. आतंकवादियों ने सुबह करीब चार बजकर 40 मिनट पर सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरु कर दी. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और दोनों पक्षों के बीच भीषण मुठभेड हुयी जो नौ घंटों तक चली. आतंकवादी आसपास के दो घरों में छिपे थे.

उन्होंने बताया कि सुरक्षा अधिकारियों ने घर में छिपे आतंकवादियों में से एक की मां को भी मौके पर बुलाया ताकि उसे आत्मसमर्पण के लिए मनाया जा सके लेकिन उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया. अधिकारी के अनुसार मारे गए आतंकवादियों की पहचान जहांगीर गनयी और मोहम्मद शफी शेरगुजरी के रुप में हुयी है. दोनों आतंकवादी संगठन लश्कर के सदस्य थे. उन्होंने बताया कि दोनों ओर से चली गोलियों की चपेट में आने से 15 साल के किशोर आमिर नजीर वानी की भी मौत हो गयी. उसके गले में एक गोली लग गयी थी.
स्थानीय नागरिकों ने दावा किया कि सुरक्षाबलों ने मुठभेड स्थल के पास प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलायी जिससे वानी की मौत हुयी. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने कहा कि किशोर की मौत मुठभेड की चपेट में आने से हुयी. एक अन्य युवक सजद अहमद भट्ट भी गोली लगने से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बनिहाल और श्रीनगर के बीच रेल सेवा स्थगित कर दी गयी है क्योंकि अधिकारियों को इस बात की आशंका थी कि आतंकी दक्षिण कश्मीर के इस रेलमार्ग से गुजरने वाली ट्रेन को निशाना बना सकते हैं. इस बीच, सेना के सैन्य आपरेशन महानिदेशक ( डीजीएमओ) ले. जनरल ए के भाटिया ने आज अपने पाकिस्तानी समकक्ष से बातचीत की और जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के आसपास आतंकवादियों की गतिविधियों को लेकर भारत की चिंताओं से उन्हें अवगत कराया. सेना के सूत्रों ने कहा कि डीजीएमओ ने आज सुबह पाकिस्तानी सेना के डीजीएमओ से बातचीत की और नियंत्रण रेखा के आसपास आतंकवादियों की गतिविधियों को लेकर चिंता जतायी.

Next Article

Exit mobile version