नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू से सुनील जोशी की हत्या प्रकरण को लेकर अदालत के फैसले आने से पहले ही सवाल पूछे हैं. माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर किये गये अपने ट्वीट में उन्होंने कहा है कि देखते हैं सुनील जोश की हत्या के प्रकरण में जिसमें संघ के कार्यकर्ता भी शामिल हैं, अदालत क्या फैसला लेती है. साध्वी प्रज्ञा को तो बचा लिया.
देखते हैं सुनील जोशी की हत्या के प्रकरण में जिसमें संघ के कार्यकर्ता ही शामिल हैं अदालत क्या फैंसला लेती है। साध्वी प्रज्ञा को तो बचा लिया।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 10, 2017
अपने अगले टवीट में दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि हां, कहेगी ‘इनका संघ और भाजपा से कोई संबंध नहीं है’, क्योंकि संघ के कार्यकर्ता का कोई रिकॉर्ड नहीं होता. वेंकैया जी कुछ कहना चाहेंगे? उन्होंने अपने टवीट में लिखा है कि फिर भी अदालत ने संघ के प्रचारक सुनील जोशी, देवेंद्र गुप्ता और भावेश पटेल को तो दोषी मानाहै. क्या संघ और भाजपा कुछ कहना चाहेगी?
हॉं कहेगी
"इनका संघ और भाजपा से कोई संबंध नहीं है"।
क्योंकि संघ के कार्यकर्ताओं का कोई रिकॉर्ड ही नहीं होता। वेनकैया जी कुछ कहना चाहेंगे ?— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 10, 2017
सुनील जोशी हत्या के मामले में ट्विटर पर किये गये ट्वीट में सिंह ने कहा है कि मोदी जी ने गुजरात के मुमं के रूप में स्वामी असीमानंद के संगठन को कितना अनुदान दिया है, क्या कोई आरटीआई ले सकता है? पता पड़ जायेगा. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए अपने अगले ट्वीट में लिखा है कि नहीं करेंगे, क्योंकि मोदी जी स्वामी असीमानंद को बचाना चाहते हैं. जब Prosecution ही Defence में शामिल हो जायेगा, तो आरोपी तो बरी होगा ही.
फिर भी अदालत ने संघ के प्रचारक सुनील जोशी देवेन्द्र गुप्ता और भावेश पटेल को तो दोषी माना है। क्या संघ और भाजपा कुछ कहना चाहेगी ?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 10, 2017
स्वामी असीमानंद के मसले पर कांग्रेसी नेता सिंह ट्वीट करते हैं कि स्वामी असीमानंद के अदालत में शपथ पर दिये गये बयान के बाद भी अदालत ने बरी कर दिया. एनआईए को तत्काल अपील करना चाहिए. उन्होंने लिखा कि मैं 2002 से कह रहा था संघ के लोग बम बनाने की ट्रेनिंग देते हैं और अजमेर ब्लास्ट में संघ के लोग शामिल हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि अजमेर ब्लास्ट संघ प्रचारक आरोपी, भोपाल ट्रेन ब्लास्ट में आईएसआईएस के आरोपी, अमेरिका की अदालत खालिस्तान आतंकी साजिद. आतंक के विभिन्न रंग. कल तीन अदालत, तीन अलग-अलग समूह, तीनों का मकसद एक.