चुनाव के बाद जारी एक्जिट पोल ने भाजपा छोड़कर सभी पार्टियों की नींद उड़ी दी है. एक्जिट पोल के अनुसार भाजपा यूपी में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी हलांकि टाइम्स ऑफ इंडिया के सर्वे छोड़कर बाकी सभी सर्वे एजेंसियां भाजपा को बहुमत नहीं दे रही है. चुनाव के बाद हुए एक्जिट पोल को संदेह की दृष्टि से देखा जाता रहा है . बिहार चुनाव में कई एक्जिट पोल भाजपा को जीत दिलवा रही थी लेकिन नतीजे उलट रहे है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एक्जिट पोल के अनुसार हिलेरी क्लिंटन की जीत पक्की मानी जा रही थी लेकिन जब नतीजे आये तो ट्रंप की जीत हो गयी. वैसे कई विश्लेषकों के मुताबिक एक्जिट पोल भले ही सीटों को लेकर सटीक गणना नहीं कर सकते लेकिन एक्जिट पोल पार्टियों का ट्रेंड सही पकड़ते हैं.
Advertisement
कितने सच साबित होते हैं एक्जिट पोल ?
चुनाव के बाद जारी एक्जिट पोल ने भाजपा छोड़कर सभी पार्टियों की नींद उड़ी दी है. एक्जिट पोल के अनुसार भाजपा यूपी में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी हलांकि टाइम्स ऑफ इंडिया के सर्वे छोड़कर बाकी सभी सर्वे एजेंसियां भाजपा को बहुमत नहीं दे रही है. चुनाव के बाद हुए एक्जिट पोल को संदेह की […]
एक्जिट पोल बीजेपी की जीत की भविष्याणी कर रही थी. भाजपा को मतगणना के बाद 86 सीटें हासिल हुई .असम में भाजपा ने जीत दर्ज कर सबकों चकित कर दिया. एक्जिट पोल का अनुमान सटीक निकला.
इंडिया टुडे – 79 -93
एबीपी -81
चाणक्य -90
बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को 211 सीटे हासिल हुई. तृणमूल कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत से बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की. तमाम एक्जिट पोल का अंदाज लगभग-लगभग सटीक बैठा.
इंडिया टुडे – 243
चाणक्य – 210
सी-वोटर – 167
अक्टूबर – नवंबर के महीने में बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान एक्जिट पोल के भविष्यवाणी ने थोड़ा निराश किया. हालांकि ज्यादातर एक्जिट पोल जदयू को ज्यादा सीटे दे रही थी. एक्जिट पोल का अनुमान था कि भाजपा महागठबंधन को कड़ी देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मगर नतीजे आये तो 243 सीटों वाली विधानसभा में महागठबंधन को 178 सीटों के साथ भारी बहुमत मिला था.
महागठबंधन
एबीपी – नील्सन – 130
न्यूज एक्स – 130-140
टाइम्स नाउ – 122
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement