नेपाल – भारत सीमा पर तनाव, उग्र प्रदर्शन दुकान और गाड़ियों में तोड़फोड़
महाराजगंज/ नयी दिल्ली : नेपाली युवक की मौत के बाद भारत- नेपाल सीमा पर तनाव बढ़ गया है. दोनों तरफ तनाव का माहौल बना है. भारत- नेपाल के सोनौली सीमा पर शुक्रवार सुबह नेपाल के लोगों ने खूब नारेबाजी की. इस दौरान सीमा पर आवागमन बाधित रहा. गुस्ताई भीड़ ने सीमा पर दुकानों में भी […]
महाराजगंज/ नयी दिल्ली : नेपाली युवक की मौत के बाद भारत- नेपाल सीमा पर तनाव बढ़ गया है. दोनों तरफ तनाव का माहौल बना है. भारत- नेपाल के सोनौली सीमा पर शुक्रवार सुबह नेपाल के लोगों ने खूब नारेबाजी की. इस दौरान सीमा पर आवागमन बाधित रहा. गुस्ताई भीड़ ने सीमा पर दुकानों में भी तोड़फोड़ कर दी. दर्जनों वाहनों में आग लगा दिया. लखीमपुर के खीरी में भी माहौल तनावपूर्ण बताया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला
विवाद तब शुरू हुआ जब कंचनपुर के करीब नोमेंस लैंड निर्माण को एसएसबी ने रूकवा दिया. इससे नाराज भीड़ ने जवानों पर पथराव शुरू कर दिया . इस बीच किसी ने गोलीबारी करके माहौल खराब करने की कोशिश की. एसएसबी का कहना है कि गोलीबारी हमारी तरफ से नहीं हुई. दूसरी तरफ नेपाल पुलिस का कहना है कि एसएसबी की गोलीबारी में ही नेपाली युवक की मौत हुई है.
सीमा पर झडप: भारत ने नेपाल से पोस्टमार्टम, फॉरेंसिक रिपोर्ट मांगी
भारत ने नेपाल से उस नेपाली नागरिक की पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपेार्ट मांगी है जो कल सीमा पर कथित तौर पर सशस्त्र सीमा बल ( एसएसबी) की ओर से गोलीबारी में मारा गया था. इस घटना के बाद नेपाल में विरोध प्रदर्शन शुरु हो गए. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा कि इस घटना के बाद सीमांत जिलों, नेपाल के कंचनपुर और भारत के लखीमपुर खीरी के अधिकारियों ने मुलाकात कर शांति तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने पर सहमति जताई.
बागले ने कहा, भारत-नेपाल सीमा पर कल गोलीबारी के बाद नेपालीनागरिक की मौत की खबरों पर एसएसबी ने जांच शुरु कर दी है. राजनयिक माध्यमों से नेपाल की सरकार से अनुरोध किया गया है कि प्रक्रिया को आगे बढाने के लिए वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक रिपोर्ट हमारे साथ साझा करे. खबरों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सीमा पर सानो खोला नदी पर एक पुलिया के निर्माण पर विवाद के बाद भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा कथित तौर पर की गई गोलीबारी में कल एक नेपाली व्यक्ति की मौत हो गई थी. हालांकि काठमांडो में भारतीय दूतावास ने सीमा पर भारत की ओर तैनात एसएसबी के जवानों द्वारा गोलीबारी की किसी भी घटना से इनकार किया है.
नेपाल ने भारत से अपने नागरिक की हत्या की जांच करने को कहा
नेपाल ने सशस्त्र सीमा बल की कथित गोलीबारी में अपने एक नागरिक की हत्या का मुद्दा भारत के समक्ष उठाया है और उसकी जांच की मांग की है. नेपाल के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कल रात कंचनपुर जिले के आनंदबाजार के निकट नेपाल-भारत सीमा पर भारतीय सुरक्षा बलों की गोलीबारी में नेपाली नागरिक गोविंदा गौत की मौत की निंदा की है.बयान में कहा गया है, नेपाल सरकार पहले ही यह मामला भारत सरकार के उच्च कूटनीतिक स्तर से गंभीर चिंता के साथ उठा चुकी है और घटना की जांच कराने की तथा दोषी को इंसाफ के कठघरे में लाने की मांग कर चुकी है.
यहां मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि गृहमंत्रालय की जिम्मेदारी निभा रहे नेपाल के उप प्रधानमंत्री बिमलेन्द्र निधि ने भी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को टेलीफोन कर मामला उठाया है. विदेश मंत्रालय ने यहां बताया कि नेपाल सरकार ने हालात को काबू में लाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का भी आह्वान किया है ताकि उपरोक्त सीमा क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना नहीं हो. भारत ने साफ तौर पर इनकार किया है कि सशस्त्र सीमा बल ने नेपाल-भारत सीमा पर किसी नेपाली की हत्या की है.