गुवाहाटी : 20 करोड़ की छिपकली ले जा रहे युवक को पुलिस ने दबोचा
गुवाहाटी : असम पुलिस ने आज एक गोल्डेन छिपकली को जब्त कर लिया. बताया जा रहा है कि इस छिपकली की कीमत 20 करोड़ रुपये है. पुलिस ने यह छिपकली गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से बरामद किया. पुलिस छानबीन कर रही है कि इसे कहां भेजा जा रहा था. इस सिलसिले में एक युवक को गिरफ्तार […]
गुवाहाटी : असम पुलिस ने आज एक गोल्डेन छिपकली को जब्त कर लिया. बताया जा रहा है कि इस छिपकली की कीमत 20 करोड़ रुपये है. पुलिस ने यह छिपकली गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से बरामद किया. पुलिस छानबीन कर रही है कि इसे कहां भेजा जा रहा था. इस सिलसिले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार युवक से पूछताछ जारी है.
Guwahati (Assam): Police seize a rare golden lizard worth Rs 20 crore (approx) from a person at city's railway station. pic.twitter.com/LrRRmb25RK
— ANI (@ANI) March 10, 2017
फरवरी में कोलकाता रेलवे स्टेशन से पुलिस ने 1500 कछुए किये थे बरामद
फरवरी महीने में बंगाल पुलिस ने 1500 कछुए बरामद किये थे. ये कछुए बैग में बंद तस्करी के लिए बाहर भेजे जा रहे थे. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था