सरकार ने कहा, 74 लापता रक्षाकर्मी पाक जेल में होंगे
नयी दिल्ली : सरकार ने आज कहा कि समझा जाता है कि 74 लापता रक्षा कर्मी पाकिस्तानी जेल में बंद हैं जिनमें 54 युद्ध बंदी शामिल हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार ने इस मामले को पाकिस्तान की सरकार के […]
नयी दिल्ली : सरकार ने आज कहा कि समझा जाता है कि 74 लापता रक्षा कर्मी पाकिस्तानी जेल में बंद हैं जिनमें 54 युद्ध बंदी शामिल हैं.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार ने इस मामले को पाकिस्तान की सरकार के समक्ष राजनयिक माध्यम से तथा उच्च स्तरीय बैठकों में उठाया है ताकि पाकिस्तान में बंद माने जा रहे भारतीय युद्ध बंदियों की रिहाई हो सके.
उन्होंने कहा कि बहरहाल पाकिस्तान ने अपनी हिरासत में किसी भारतीय युद्ध बंदियों के होने की बात से इंकार किया है. एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने पाकिस्तान की हिरासत में 301 भारतीय मछुआरों के होने का अनुमान है.