आडवाणी ने कहा,बीजेपी बन गई है ”वन मैन पार्टी”
नयी दिल्ली:बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी अभी भी नाराज हैं. एक अंग्रेजी समाचार पत्र के अनुसार 27 फरवरी की पार्टी में आडवाणी ने कहा कि वे राहुल गांधी की बात से सहमत है. गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बीजेपी को हमेशा वन […]
नयी दिल्ली:बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी अभी भी नाराज हैं. एक अंग्रेजी समाचार पत्र के अनुसार 27 फरवरी की पार्टी में आडवाणी ने कहा कि वे राहुल गांधी की बात से सहमत है.
गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बीजेपी को हमेशा वन मैन पार्टी कहते हैं. सूत्रों के अनुसार बैठक में आडवाणी ने कहा कि बीजेपी वन मैन पार्टी बन गई है. मैं राहुल गांधी की बात से सहमत हूं. इतना सुनते ही बैठक में सन्नाटा पसर गया.इस बैठक में नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे. आडवाणी की इस बात को सुनकर वे भी चुपचाप बैठे रहे.
इस बैठक में मोदी, राजनाथ सिंह और आडवाणी के साथ पार्टी के चुनिंदा सीनियर नेता मौजूद थे. उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने को लेकर प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हो रही थी और मोदी, आडवाणी की बगल में बैठे थे. इसी दौरान एक नेता ने राहुल गांधी के 24 फरवरी के हरियाणा में दिए बयान का हवाला देते हुए कहा कि बीजेपी को इसका जवाब देना चाहिए. इस पर आडवाणी ने कहा कि राहुल के बयान में कुछ भी गलत नहीं है. आडवाणी का इतना कहना था कि मीटिंग में असहज चुप्पी छा गई.