कांग्रेस का दावा: पांचों राज्यों में जीतेंगे

नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में मतदान के बाद लगाये गये अनुमानों की उलट तसवीर सामने आने के बाद कांग्रेस ने खुद को इससे अप्रभावित दिखाने की कोशिश की. पार्टी ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश समेत सभी पांच राज्यों में जीत हासिल करेगी. चुनाव नतीजे शनिवार को आने हैं लेकिन उससे पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2017 7:16 AM

नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में मतदान के बाद लगाये गये अनुमानों की उलट तसवीर सामने आने के बाद कांग्रेस ने खुद को इससे अप्रभावित दिखाने की कोशिश की. पार्टी ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश समेत सभी पांच राज्यों में जीत हासिल करेगी.

चुनाव नतीजे शनिवार को आने हैं लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी का किसी भी तरह के नकारात्मक परिणाम आने की स्थिति में बचाव करना शुरू कर दिया है. पार्टी ने कहा कि चुनाव नतीजे कभी भी किसी एक व्यक्ति के लिए आया मतसंग्रह नहीं होता.

कांग्रेस के महासचिव गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘चुनाव बाद के दावों के बावजूद यूपी में सपा-कांग्रेस गंठबंधन जीतेगा.’ आजाद ने कहा, ‘चुनाव किसी एक व्यक्ति के लिए आने वाला मतसंग्रह नहीं है.’ पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘सपा के साथ गंठबंधन में उत्तर प्रदेश समेत हम सभी पांच राज्यों में जीत हासिल करने वाले हैं.’

Next Article

Exit mobile version