7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GOA ELECTION RESULT: गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर हारे, भाजपा के खाते में अबतक 6 सीटें

पणजी : गोवा विधानसभा की सभी 40 सीटों के लिए मतगणना पणजी और मडगाव स्थित दो केंद्रों पर जारी है. भाजपा ने अबतक 6 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 2 सीटों पर अभी भी बढ़त बनाये हए है. कांग्रेस ने भी 3 सीटों पर कब्जा कर लिया है और 5 सीटों पर […]

पणजी : गोवा विधानसभा की सभी 40 सीटों के लिए मतगणना पणजी और मडगाव स्थित दो केंद्रों पर जारी है. भाजपा ने अबतक 6 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 2 सीटों पर अभी भी बढ़त बनाये हए है. कांग्रेस ने भी 3 सीटों पर कब्जा कर लिया है और 5 सीटों पर बढ़त बना रखी है.

मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर (भाजपा ) मांद्रे सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दयानंद सोपटे से हार गये .इस बीच गोवा से हार- जीत के परिणाम सामने आने लगे हैं. .महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के दीपक पावस्कर ने सावर्डे सीट पर भाजपा के गणेश गांवकर को 1169 वोट से हराया. वहीं भाजपा ने दो सीटों पर जीत हासिल कर ली है जबकि कांग्रेस ने 1 सीट पर जीत हासिल की है. फिलहाल काग्रेस 7 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है जबकि भाजपा 5सीटोंपर अपनी दावेदारी मजबूत कर रही है.

उत्सुकता इस बात को लेकर है कि क्या भाजपा सत्ता बरकरार रख पाएगी और यदि उसे ताजा जनादेश मिलता है तो क्या रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर मुख्यमंत्री के तौर पर राज्य में वापसी करेंगे. मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर के भाग्य का फैसला मतगणना के पहले घंटे में हो जाएगा क्योंकि उनकी सीट मांद्रे की मतगणना पहले दौर में होगी.

डाकमतपत्रों और सैन्य कर्मियों के वोटों की गणना पहले होगी और उसके बाद ईवीएम के वोटों की गणना होगी. कडी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और इसके लिए 1000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. चुनाव अधिकारियों ने कहा कि मतगणना दोपहर ढाई बजे तक पूरी हो जाएगी.

19 विधानसभा की वोटों की गिनती उत्तर गोवा में पणजी में जबकि बाकी 21 सीटों की गणना दक्षिण गोवा के मडगाव में होगी.चुनाव मैदान में वर्तमान मुख्यमंत्री के अलावा पांच पूर्व मुख्यमंत्री भी हैं. मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच होने की उम्मीद है जबकि आप ने भी 39 सीटों पर मुकाबले का दिलचस्प बना दिया है. भाजपा ने 36 उम्मीदवार उतारे हैं जबकि बेनौलिम, नावेलिम, प्रियोल और वेलिम में निर्दलीयों को समर्थन दिया है. कांग्रेस ने 37 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि पणजी में यूनाइटेड गोअंस के एटानासियो मानसेरेटे, सिओलिम में गोवा फारवर्ड के विनोद पालयेकर और पोर्वोरिम में निर्दलीय उम्मीदवार रोहन खांउटे को समर्थन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें