चंडीगढ़ : पंजाब में कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए आज का दिन खास है. खास दो मामलों में एक तो उनकी पार्टी राज्य में बड़ी जीत दर्ज करने की ओर आगे बढ़ गयी है. राज्य में कांग्रेस को बहुमत मिलने के साफ संकेत मिल रहे हैं. क्योंकि 65 सीटों पर कांग्रेस पार्टी आगे चल रही है.
दूसरी कैप्टन आज 75 साल के हो गये हैं. आज उनका जन्मदिन है. कांग्रेस को अगर राज्य में बड़ी जीत मिलती है तो यह उनके जन्मदिन का बड़ा तोहफा होगा. अमरिंदर सिंह दो अलग-अलग सीटों से चुनाव लड़े हैं. दोनों सीटों में मतगणना जारी है. पटियाला सीट से जहां वो अपने निकट प्रतिद्वंदी डॉ बलबीर सिंह से काफी आगे चल रहे हैं. इस सीट से उन्हें जीत मिलना तय है. लेकिन अगर लंबी सीट की बात करें तो वो पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से पीछे चल रहे हैं.