थोऊबल से इबोबी सिंह जीते, जमानत भी बचा नहीं पायीं इरोम शर्मिला

इंफाल : कांटे की टक्कर में मणिपुर के थोऊबल विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह चुनाव जीत गये हैं. यहां से उन्हें करीब 68.74 फीसदी की बढ़त के साथ 18,649 मत मिले हैं, जबकि इरोम चानू शर्मिला अपनी जमानत बचाने में भी कामयाब नहीं रहीं. उन्हें मतदाताओं की ओर से कुल 90 मत मिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2017 12:24 PM

इंफाल : कांटे की टक्कर में मणिपुर के थोऊबल विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह चुनाव जीत गये हैं. यहां से उन्हें करीब 68.74 फीसदी की बढ़त के साथ 18,649 मत मिले हैं, जबकि इरोम चानू शर्मिला अपनी जमानत बचाने में भी कामयाब नहीं रहीं. उन्हें मतदाताओं की ओर से कुल 90 मत मिले हैं. इस सीट से कांग्रेस के इबोबी सिंह को 18649 मत और भाजपा के उनके प्रतिद्वंद्वी लेतंथेम बसंत सिंह को 8179 मत मिले. इसके अलावा आईएनडी के डॉ अकोईजाम मंगलेमजाओ सिंह को 66, टीएमसी के लेईशंगथेम सुरेश सिंह को 144 मत मिले. शनिवार को मतों की गिनती शुरू होने के साथ ही मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह अपने प्रतिद्वंदियों से आगे चल रहे थे.

बता दें कि इस बीच, पीआरजेए की उम्मीदवार इरोम चानू शर्मिला ने एक साक्षात्कार के दौरान यह कहा है कि लोगों का माइंड सेट है. नतीजों के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि यह कोई जरूरी नहीं कि नतीजे उनके पक्ष में ही आये. मणिपुर विधानसभा चुनाव 2017 की वोटों की गिनती जारी है. मणिपुर चुनाव में सबसे बड़ी टक्कर थोऊबल विधानसभा सीट पर है जहां आयरन लेडी के नाम से मशहूर इरोम शर्मिला और कांग्रेस नेता और राज्य के मुख्यमंत्री ओकरम इबोबी सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है.

Next Article

Exit mobile version