देहरादून. उत्तराखंड में सत्ता बदलती दिख रही है. राज्य में भाजपा को स्पष्ट बहुत मिलने जा रहा है. 70 विधानसभा सीटों में से 51 सीटों पर भाजपा आगे है. कांग्रेस महज 16 सीटों पर बढ़ लिये हुए है. हाल के दिनों में उत्तराखंड में भारी राजनीतिक उठा-पटक हुई थी. इसका नतीजा भी इस चुनाव परिणाम मेें दिखता जान पड़ रहा है.
उत्तराखंड में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जबरदस्त आंधी रही. भाजपा पिछले दो विधानसभा चुनावों की सफलता से आगे निकल रही है. 2007 के चुनाव में उसने 35 सीटें जीती थीं और कांग्रेस को 22 सीटों पर समेट दिया था. 2012 के चुनाव में कांग्रेस ने उससे एक सीट की बढ़त ली थी. भाजपा को चार सीटों का नुकसान हुआ था और वह 31 सीटों पर उतर आयी थी. हालांकि उसके वोट प्रतिशत में इजाफा हुआ था. कांग्रेस ने उससे एक सीट ज्यादा जीती थी. उसे 32 सीटें मिली थीं.
इस बार भाजपा ने तमाम कयासों को धता बताते हुए 51 सीटों पर बढ़ ली है और कांग्रेस आधी सीटे खोती हुई दिख रही है. गौरतलब है कि 2007, 2012 और 2017 इन तीनों विधानसभा चुनावों में भाजपा और कांग्रेस ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे.