यूपी और उत्तराखंड के प्रदर्शन से अमित शाह खुश, कहा- पीएम मोदी की नीतियों पर जनता ने लगायी मुहर

नयी दिल्ली : चुनाव में पार्टी के शानदार प्रदर्शन को भ्रष्टाचार मुक्त शासन की जीत करार देते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीबोन्मुख नीतियों पर जनता की मुहर है जिसके कारण उत्तरप्रदेश में भाजपा दो तिहाई बहुमत से जीत दर्ज कर रही है. उत्तरप्रदेश और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2017 2:38 PM

नयी दिल्ली : चुनाव में पार्टी के शानदार प्रदर्शन को भ्रष्टाचार मुक्त शासन की जीत करार देते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीबोन्मुख नीतियों पर जनता की मुहर है जिसके कारण उत्तरप्रदेश में भाजपा दो तिहाई बहुमत से जीत दर्ज कर रही है.

उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में पार्टी की जीत पर नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए अमित शाह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘यह भ्रष्टाचार मुक्त शासन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गरीबोन्मुख नीतियों की विजय है. ”

उन्होंने भाजपा में विश्वास व्यक्त करने के लिए लोगों के प्रति आभार प्रकट किया.

अपने अगले ट्वीट में शाह ने कहा कि उ.प्र में दो तिहाई बहुमत से भाजपा का विजय पताका फहराने पर सभी कार्यकर्ताओं, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं श्री केशव प्रसाद मौर्य को बधाई…. यह जीत भाजपा की विचारधारा एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गरीब कल्याण योजनाओं और विकासशील शासन में जनता के विश्वास की जीत है… शाह ने ट्वीट किया कि भारतीय जनता पार्टी में विश्वास प्रकट कर यह ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए उत्तर प्रदेश की जनता का कोटि कोटि अभिनन्दन…

उत्तराखंड का उल्लेख करते हुए उन्होंने ट्वीट किया कि उत्तराखंड में भाजपा की प्रचंड बहुमत पर सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं, प्रधानमंत्री श्री नेरंद्र मोदी एवं श्री अजय भट्ट को हार्दिक बधाई… भारतीय जनता पार्टी को ऐसा अभूतपूर्व जनसमर्थन देकर अपना विश्वास प्रकट करने के लिए देवभूमि उत्तराखंड की जनता का हृदय से अभिनन्दन…

उल्लेखनीय है कि उत्तरप्रदेश में अभूतपूर्व जीत दर्ज करते हुए 403 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा 300 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने की ओर बढ रही है.

Next Article

Exit mobile version