चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली शानदार जीत से उत्साहित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज कहा कि नशे की समस्या का निदान करना उनकी प्राथमिकता होगी.
अमरिंदर ने शिरोमणि अकाली दल पर निशाना साधने के साथ ही आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर भी हमला बोला और कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ‘बवंडर की तरह आए और चले गए. ‘ कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सिंह ने कहा, ‘‘नशे की समस्या में अगर कोई व्यक्ति शामिल पाया जाता है तो इसके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई होगी, चाहे वह कितना भी शक्तिशाली व्यक्ति हो. मैंने कहा है कि चार सप्ताह के भीतर हम नशे की समस्या का निदान करेंगे.” उन्होंने कहा कि पंजाब में धार्मिक ग्रंथ की बेदबी की घटनाओं की जांच होगी.