19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुकमा : नक्सली हमले में 12 जवान शहीद, तीन घायल, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सली हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 12 जवान शहीद हो गए जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गए हैं. राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र के घने जंगलों में नक्सलियों ने सीआरपीएफ के गश्ती दल पर […]

रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सली हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 12 जवान शहीद हो गए जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गए हैं. राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र के घने जंगलों में नक्सलियों ने सीआरपीएफ के गश्ती दल पर घात लगाकर हमला कर दिया. हमले में सीआरपीएफ की 219वीं बटालियन के 12 जवान शहीद हो गए, जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गये.

अधिकारियों ने बताया कि गश्ती दल को भेज्जी क्षेत्र में बन रहे इंजरम भेज्जी मार्ग की सुरक्षा के लिए रवाना किया गया था. दल में लगभग एक सौ जवान शामिल थे. दल जब भेज्जी और कोत्ताचेरु गांव के मध्य जंगल में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी. हमले में सीआरपीएफ के 11 जवानों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि चार अन्य घायल हो गए.

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस दल रवाना किया गया और शहीद जवानों के शवों और घायल जवानों को बाहर निकालने की कार्रवाई शुरु की गई.
घायलों को जंगल से बाहर निकालने के बाद तीन घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया. जहां एक जवान की मौत हो गई. एक अन्य जवान को साधारण चोट आने के कारण उसका इलाज सुकमा के स्थानीय अस्पताल में किया गया. अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है तथा हमलावर नक्सलियों की खोज की जा रही है.
* प्रधानमंत्री ने नक्सलवादियों के हमले में सीआरपीएफ के जवानों की मौत पर दुख जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘सुकमा में सीआरपीएफ जवानों की मौत पर दुखी हूं. शहीदों को श्रद्धांजलि और उनके परिजन के प्रति संवेदना. प्रार्थना है कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों.” उन्होंने कहा, ‘‘गृहमंत्री राजनाथ सिंह जी से सुकमा के हालात पर बात की है.”
* राजनाथ सिंह ने सुकमा नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सुकमा जिले में हुए नक्सली हमले में शहीद जवानों को माना स्थित चौथी वाहिनी में श्रद्धांजलि अर्पित की. राजनाथ ने संवाददाताओं से कहा कि जवानों की शहादत को व्यर्थ नहीं होने दिया जायेगा. नक्सलियों ने हताशा के चलते इस घटना को अंजाम दिया है.
नक्सली पिछले कुछ समय से बचाव की मुद्रा आ गये हैं. इसके चलते उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि ऐसी कोशिश की जायेगी कि प्रत्येक शहीद के परिवार को पर्याप्त अनुग्रह राशि दी जाये. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सली हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 12 जवान शहीद हो गए जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गए.
* नक्सलियों ने कैसे दिया घटना को अंजाम
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल ने खोजी अभियान शुरु कर दिया है. नक्सलियों द्वारा बारुदी सुरंग में विस्फोट करने तथा हथियार लूटने की भी सूचना है. इसकी पुष्टि की जा रही है.
इधर सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि नक्सली मार्च से जून माह के दौरान गर्मी में टेक्टिकल कांउटर अफेंसिव कैंपेन चलाते हैं. इस दौरान वह सुरक्षा बलों पर हमले तेज कर देते हैं.
उन्होंने बताया कि गर्मी के दौरान घात लगाकर हमला करना आसान होता है. वहीं इस हमले के दौरान क्षेत्र में मिलिटरी कंपनी के वहां मौजूद होने की सूचना मिल रही है. सीआरपीएफ के सूचना तंत्र के अनुसार बस्तर के दक्षिणी क्षेत्र में नक्सली नेता हिडमा सक्रिय है.
हमले में दौरान हिडमा शामिल था कि नहीं इस बारे में जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस हमले की निंदा की है तथा इस घटना को नक्सलियों द्वारा कायरता पूर्वक किया गया कार्य कहा है.
मुख्यमंत्री ने हमले में मारे गए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जवानों ने कर्तव्य निर्वहन के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया है. सिंह ने कहा कि क्षेत्र में हो रहे विकास के कार्यों के कारण नक्सली अब बौखलाए हुए हैं और इसलिए वह सुरक्षा बलों तथा आम लोगों पर हमले कर रहे हैं. सुरक्षा बल के जवान बस्तर को नक्सलियों की हिंसा से मुक्त करने के लिए अपनी जान की बाजी लगा रहे हैं. उनकी कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें