सुकमा हमला : राजनाथ नहीं खेलेंगे होली

नयी दिल्‍ली : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने होली नहीं खेलने का फैसला लिया है. क्‍योंकि राजनाथ सिंह सुकमा में हुए आतंकी हमले से काफी आहत हैं. उन्‍होंने कल ही शाम में वहां पहुंच कर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी थी. राजनाथ सिंह ने शहीद हुए जवानों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये मुआवजा देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2017 10:35 AM

नयी दिल्‍ली : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने होली नहीं खेलने का फैसला लिया है. क्‍योंकि राजनाथ सिंह सुकमा में हुए आतंकी हमले से काफी आहत हैं. उन्‍होंने कल ही शाम में वहां पहुंच कर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी थी. राजनाथ सिंह ने शहीद हुए जवानों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये मुआवजा देने की घोषणा भी की. उन्‍होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में शहीदों के परिजनों को 1 करोड़ रुपये से कम सहायता राशि नहीं दी जाएगी.

राजनाथ ने संवाददाताओं से कहा कि जवानों की शहादत को व्यर्थ नहीं होने दिया जायेगा. नक्सलियों ने हताशा के चलते इस घटना को अंजाम दिया है.

नक्सली पिछले कुछ समय से बचाव की मुद्रा आ गये हैं. इसके चलते उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि ऐसी कोशिश की जायेगी कि प्रत्येक शहीद के परिवार को पर्याप्त अनुग्रह राशि दी जाये. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सली हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 12 जवान शहीद हो गए जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गए.

Next Article

Exit mobile version