12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोवा में भाजपा की बन सकती है सरकार, जानें क्‍या है समीकरण

पणजी : पांच राज्‍यों में हुए चुनाव में भाजपा को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत मिली है. लेकिन अन्‍य तीन राज्‍यों (पंजाब,मणिपुर और गोवा) में भाजपा दूसरे और तीसरे नंबर की पार्टी बनकर रह गयी. लेकिन ऐसी खबर आ रही है कि गोवा में एक बार फिर भाजपा सरकार बनाने की राह में […]

पणजी : पांच राज्‍यों में हुए चुनाव में भाजपा को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत मिली है. लेकिन अन्‍य तीन राज्‍यों (पंजाब,मणिपुर और गोवा) में भाजपा दूसरे और तीसरे नंबर की पार्टी बनकर रह गयी. लेकिन ऐसी खबर आ रही है कि गोवा में एक बार फिर भाजपा सरकार बनाने की राह में आगे बढ़ गयी है. गोवा में 40 सदस्यीय सदन में भाजपा को 13, कांग्रेस को सबसे अधिक 17 सीटें, महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी को तीन, गोवा फॉरवर्ड पार्टी को तीन, राकांपा को एक सीटें मिली हैं.

* कैसे हो पाएगा संभव, क्‍या है समीकरण

मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो गोवा में भाजपा की सरकार बनने की स्‍िथति बनती नजर आ रही है. क्‍योंकि भाजपा के साथ गोवा में जीत दर्ज करने वाली छोटी पार्टियां साथ आने के लिए तैयार हो रही हैं. राज्‍य में बहुमत के लिए जादुई आंकड़ा 21 की है. भाजपा को बहुमत आंकड़ा छूने के लिए 8 विधायकों का समर्थन चाहिए.
तीन विधायकों वाली पार्टी महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी ने भाजपा को समर्थन का ऐलान कर दिया है. ऐसे में भाजपा के पक्ष में 16 विधायकों की संख्‍या हो गयी, लेकिन तब भी भाजपा को सरकार बनाने के लिए पांच और विधायकों का समर्थन चाहिए होगा.
इस सुरत में अगर गोवा फॉरवर्ड पार्टी जो तीन सीट पर जीत दर्ज की है वो साथ में आ जाती है तो भाजपा के पक्ष में 19 विधायक हो जाएंगे, लेकिन तब भी दो और विधायकों का समर्थन चाहिए होगा. अगर निर्दलीय विधायक भाजपा के समर्थन में आ जाते हैं तो सरकार बनने के आसार बढ़ जाएंगे.
दूसरी और कांग्रेस को 17 सीटों पर जीत मिली है और राज्‍य में बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. लेकिन कांग्रेस भी सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है. क्‍योंकि उसके पास भी स्‍पष्‍ट बहुमत नहीं है.
* गोवा में भाजपा को कांग्रेस से अधिक मत प्रतिशत हासिल हुआ
भाजपा गोवा में भले ही सबसे बड़ी पार्टी के रुप में नहीं उभर पाई लेकिन उसने कुल मतों में से सर्वाधिक 32.5 फीसदी मत प्रतिशत हासिल किया है.
चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस ने 40 सदस्यीय सदन में सबसे ज्यादा 17 सीटें हासिल की लेकिन वह कुल मतों के 28.4 फीसदी मत हासिल कर पाई. भाजपा ने 13 सीटों पर जीत दर्ज की और वह पूर्ण बहुमत के आंकड़े से आठ सीट दूर रह गई.
आंकड़े के मुताबिक महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी ने तीन सीटें जीतीं और उसे कुल मतों का 11.3 फीसदी हासिल हुआ. 1.2 फीसदी लोगों ने नोटा का विकल्प चुना. गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुणाल ने यहां कहा, ‘‘जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए, उनमें से नोटा का सर्वाधिक मत प्रतिशत गोवा में रहा.’ आम आदमी पार्टी का गोवा में खाता नहीं खुल सका लेकिन उसके कुल मतों का 6.3 प्रतिशत मिला जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों को 11.1 फीसदी मत मिले.
तीन सीट हासिल करने वाली गोवा फॉरवर्ड पार्टी को 3.5 प्रतिशत मत और एक सीट जीतने वाली राकांपा को कुल मतों के 2.3 प्रतिशत मत मिले. सुभाष वेलिंगकर के नेतृत्व में गोवा सुरक्षा मंच को 1.2 प्रतिशत, यूनाइटेड गोअन्स पार्टी को एक प्रतिशत और गोवा सुराज पार्टी को 0.6 प्रतिशत मत मिले. गोवा विकास पार्टी को 0.6 प्रतिशत मत मिला. गोवा सुरक्षा मंच, यूनाइटेड गोअन्स पार्टी और गोवा सुराज पार्टी का खाता नहीं खुल पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें