बोले राम माधव- मणिपुर में भी बनेगी भाजपा की सरकार, प्रयास जारी

इम्फाल : भाजपा मणिपुर में भी सरकार बनाने के प्रयास में लग चुकी है. इस संबंध में पार्टी महासचिव राम माधव ने रविवार को कहा कि पार्टी मणिपुर में सरकार के गठन की खातिर जरुरी संख्या के लिए समर्थन जुटाएगी. माधव ने कहा, कि भाजपा को पहले ही कुछ समर्थन मिला है और मणिपुर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2017 1:26 PM

इम्फाल : भाजपा मणिपुर में भी सरकार बनाने के प्रयास में लग चुकी है. इस संबंध में पार्टी महासचिव राम माधव ने रविवार को कहा कि पार्टी मणिपुर में सरकार के गठन की खातिर जरुरी संख्या के लिए समर्थन जुटाएगी.

माधव ने कहा, कि भाजपा को पहले ही कुछ समर्थन मिला है और मणिपुर में सरकार के गठन के लिए जरुरी संख्या हासिल करने के लिए अन्य का भी सहयोग मिलने की उम्मीद है. चुनाव नतीजे कांग्रेस और इबोबी सिंह सरकार के खिलाफ स्पष्ट जनादेश है. मणिपुर और पिछले साल असम में भाजपा के शानदार प्रदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भाजपा महासचिव ने कहा कि वोट हासिल करने वाले सभी राजनीतिक दलों का जनता के प्रति एक दायित्व है.

उन्होंने उम्मीद जतायी कि पूर्वोत्तर के राज्य में सरकार के गठन में भाजपा की मदद के लिए सभी निर्वाचित प्रतिनिधि साथ आएंगे और उसे समर्थन देंगे.

आपको बता दें कि मणिपुर में कल विधानसभा चुनाव के नतीजे में खंडित जनादेश आया. जहां सत्तारुढ कांग्रेस को राज्य की 60 सीटों में से 28 सीटें मिलीं, वहीं भाजपा के खाते में 21 सीटें गयीं. नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) और नगा पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को चार-चार सीटें मिली हैं. लोक जनशक्ति पार्टी, तृणमूल कांग्रेस को एक-एक सीट मिली है जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहा है.

2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 42 सीटें जीती थीं. दूसरी तरफ मौजूदा सदन में भाजपा के एक भी सदस्य नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version