यूपी ,उत्तराखंड और मणिपुर के सीएम का फैसला ऑबजर्वर रिपोर्ट के बाद अमित शाह करेंगे

नयी दिल्ली :विधानसभा चुनाव के नतीजों से भाजपा खुश है. आज संसदीय बोर्ड की बैठक में उत्तराखंड और यूपी के मुख्यमंत्री के चयन के लिए ऑबजर्वर का चयन किया गया है. वेंकैया नायडू और भुपेन्द्र यादव यूपी के ऑबजर्वर होंगे जबकि नरेंद्र तोमर और सरोज पांडेय को उत्तराखंड का ऑबजर्वर बनाया गया है. पियूष गोयल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2017 4:58 PM

नयी दिल्ली :विधानसभा चुनाव के नतीजों से भाजपा खुश है. आज संसदीय बोर्ड की बैठक में उत्तराखंड और यूपी के मुख्यमंत्री के चयन के लिए ऑबजर्वर का चयन किया गया है. वेंकैया नायडू और भुपेन्द्र यादव यूपी के ऑबजर्वर होंगे जबकि नरेंद्र तोमर और सरोज पांडेय को उत्तराखंड का ऑबजर्वर बनाया गया है. पियूष गोयल और विनय को मणिपुर की जिम्मेदारी मिली है. ऑबजर्वर की रिपोर्ट जमा होने के बाद अमित शाह अंतिम फैसला लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाजपा कार्यालय में जोरदार स्वागत हुआ. यहां उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पँण किया .

पीएम मोदी ने यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित किया उन्होंने कहा, पांच साल का एजेंडा रखते हुए नये इंडिया की बात कही. उन्होंने गरीबों को अवसर देने की वकालत करते हुए कहा, गरीब मेहनती है उन्हें बस एक अवसर देने की जरूरत है. कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद संसदीय बोर्ड की बैठक शुरू हुई.

पांच राज्यों के नतीजों में भाजपा ने यूपी और उत्तराखंड में भारी बहुमत मिला है. इसके बाद से चर्चा शुरू हो गयी है कि इन राज्यों में कौन मुख्यमंत्री होगा. यूपी में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, दिनेश शर्मा, यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और योगी आदित्यनाथ सीएम पद की रेस में शामिल हैं.
आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य से जब पत्रकारों ने यूपी में उनकी भूमिका पर सवाल किया तो उन्होंने सीधे संसदीय दल की बैठक की ओर इशारा कर दिया. सूत्रों की मानें तो पार्टी के अंदर भी कार्यकर्ताओं का गुट बना है जो अपने – अपने उम्मीदवार के साथ है. हालांकि दोनों ने कई बार दबें जुबां सीएम बनने की इच्छा जाहिर की है. आदित्यनाथ ने कहा, मेरी भूमिका चुनाव तक थी. मुझे यूपी चुनाव में भूमिका मिली जिसे मैंने पूरी ईमानदारी से निभाया है. आगे भी पार्टी जो भूमिका देगी उसे पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा.

Next Article

Exit mobile version