2019 में भाजपा को मिलेगा इससे भी बड़ा जनादेश : अमित शाह

नयी दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने हाल में सम्पन्न विधानसभा चुनावों में मिली जीत को 2014 के आम चुनाव की सफलता से बड़ा बताया और कहा कि पार्टी को 2019 के लोकसभा चुनाव में ‘इससे बड़ा जनादेश’ मिलेगा. शाह ने उत्तर प्रदेश की भारी जीत को भाजपा नीत राजग सरकार की गरीब समर्थक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2017 10:07 PM

नयी दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने हाल में सम्पन्न विधानसभा चुनावों में मिली जीत को 2014 के आम चुनाव की सफलता से बड़ा बताया और कहा कि पार्टी को 2019 के लोकसभा चुनाव में ‘इससे बड़ा जनादेश’ मिलेगा. शाह ने उत्तर प्रदेश की भारी जीत को भाजपा नीत राजग सरकार की गरीब समर्थक नीतियों का अनुमोदन बताया और कहा कि पार्टी को जीत हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात के साथ ही देश के पूर्वी एवं दक्षिणी क्षेत्रों में मिलती रहेगी.

शाह उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में जीत के लिए भाजपा मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभिनंदन से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पार्टी की विशेष तौर पर उत्तर प्रदेश में जीत अभूतपूर्व है.

उन्होंने कहा, ‘इन पांच राज्यों की जीत पार्टी को 2014 के आम चुनाव में उसकी ऐतिहासिक जीत से आगे लेकर जायेगी.’ उन्होंने कहा कि जनता ने मोदी के नेतृत्व में पूर्ण भरोसा जताया है. उन्होंने कहा, ‘पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली जीत 2014 के लोकसभा चुनाव की हमारी जीत से बड़ी है. हमें 2019 में इससे बड़ा जनादेश मिलेगा.’

नोटबंदी का कदम देश के लिए हितकर

शाह ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन के लिए मोदी का पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कदम से देश के गरीबों ने प्रधानमंत्री से खुद को जुड़ा हुआ पाया. चार करोड़ घरों में गैस सिलेंडर पहुंचे, 16 हजार गांवों में बिजली पहुंची, पांच करोड़ जनधन खाते खुलवाये गये.

शाह ने कहा कि इस सबसे जनता का हम पर विश्वास मजबूत हुआ है. इस जीत से हम सभी गौरव की अनुभूति कर रहे हैं और आने वाले दिनों में भाजपा की जीत की राजनीतिक यात्रा हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात के साथ ही देश के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों तक भी पहुंचेगी.

Next Article

Exit mobile version