एनपीपी, लोजपा ने मणिपुर में सरकार बनाने के लिये भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की
नयी दिल्ली : मणिपुर में भाजपा के अगली सरकार बनाने की संभावना बढ गई जब नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और लोजपा ने आज औपचारिक तौर पर उसे समर्थन देने की घोषणा की. एनपीपी एवं लोजपा नेताओं और अपने विजेता उम्मीदवारों के साथ भाजपा महासचिव राम माधव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम मणिपुर में […]
नयी दिल्ली : मणिपुर में भाजपा के अगली सरकार बनाने की संभावना बढ गई जब नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और लोजपा ने आज औपचारिक तौर पर उसे समर्थन देने की घोषणा की. एनपीपी एवं लोजपा नेताओं और अपने विजेता उम्मीदवारों के साथ भाजपा महासचिव राम माधव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम मणिपुर में सरकार बनाने के अपने प्रयास के तहत एनपीपी और लोक जनशक्ति पार्टी के साथ तालमेल बनाने में सक्षम हुए हैं.
एनपीपी और लोजपा दोनों केंद्र में राजग के घटक दल हैं. एनपीपी ने एक सीट पर जीत हासिल की है जबकि लोजपा ने एक सीट जीती है. इससे भाजपा को 26 विधायकों का समर्थन हासिल हो जाएगा. यह सरकार बनाने के 31 के जादुई आंकडे से पांच कम होगा. माधव ने कहा कि राजग के एक अन्य घटक दल नगा पीपुल्स फ्रंट के साथ समझ के अनुसार सीटों की संख्या 30 तक हो जाएगी. एक और विधायक का समर्थन जुटा लिया जाएगा.