अलकायदा से जुडे रहे समूह ने दमिश्क विस्फोटों की जिम्मेदारी ली
बेरुत : सीरिया में अलकायदा से जुडे रहे समूह ‘फतह अल शाम फ्रंट’ ने आज कहा कि दमिश्क स्थित शिया धार्मिक स्थलों में उसने दोहरे बम धमाकों को अंजाम दिया है. इन विस्फोटों में 74 लोग मारे गए हैं. समूह ने एक बयान में कहा, शनिवार को हमारे नायकों ने राजधानी दमिश्कर के मध्य हिस्से […]
बेरुत : सीरिया में अलकायदा से जुडे रहे समूह ‘फतह अल शाम फ्रंट’ ने आज कहा कि दमिश्क स्थित शिया धार्मिक स्थलों में उसने दोहरे बम धमाकों को अंजाम दिया है. इन विस्फोटों में 74 लोग मारे गए हैं.
समूह ने एक बयान में कहा, शनिवार को हमारे नायकों ने राजधानी दमिश्कर के मध्य हिस्से में दोहरे बम धमाके किए जिसमें बहुत सारे लोग मारे गए और घायल हो गए.” उसने कहा कि ये हमले ‘ईरान एवं उसकी मीलिशिया को संदेश’ है.