बोली कांग्रेस- मोदी सरकार मणिपुर में लोकतंत्र का घोंट रही है गला

इंफाल / नयी दिल्ली : भाजपा मणिपुर में राजग के तीन छोटे घटक दलों, कांग्रेस के एक विधायक और तृणमूल कांग्रेस के एकमात्र विधायक के समर्थन से 32 सीटों का आंकडा हासिल कर सरकार बनाने वाली है, जिस पर कांग्रेस ने रविवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को आडे हाथ लिया. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2017 7:51 AM

इंफाल / नयी दिल्ली : भाजपा मणिपुर में राजग के तीन छोटे घटक दलों, कांग्रेस के एक विधायक और तृणमूल कांग्रेस के एकमात्र विधायक के समर्थन से 32 सीटों का आंकडा हासिल कर सरकार बनाने वाली है, जिस पर कांग्रेस ने रविवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को आडे हाथ लिया.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, कि संविधान और नियमों के मुताबिक सबसे बडी पार्टी को हमेशा ही सरकार बनाने का न्योता दिया जाता है. मोदी सरकार अपनी कठपुतली की तरह काम कर रहे राज्यपालों के जरिए कानून एवं लोकतंत्र का गला घोंट रही है.

उन्होंने आरोप लगाया कि संघवाद और कानून का शासन का मोदी सरकार में दिनदहाडे गला घोंटा जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अब सीआईएसएफ और हवाईअड्डा अधिकारियों का निर्दलीय विधायक (जिारीबाम सीट) अशाबउ्दीन को अगवा करने और बंधक बनाने में दुरुपयोग कर रही है.

उन्होंने कहा कि यह विधायक निवर्तमान मंत्री अब्दुल नासिर के साथ सफर कर रहे थे. भाजपा 60 सदस्यीय विधानसभा में 21 सीटों के साथ दूसरी सबसे बडी पार्टी है. कांग्रेस के पास 28 सीटें हैं.

Next Article

Exit mobile version