क्यों गोवा में ही लगता है पर्रिकर का मन ?
चुनाव परिणामों के आने के बाद ही मीडिया में मनोहर पर्रिकर का नाम गोवा के सीएम के रूप में सामने आने लगा. दिल्ली में एक ताकतवर मंत्रालय संभाल चुके मनोहर पर्रिकर का गोवा प्रेम किसी से छिपा नहीं है. चुनाव प्रचार के दौरान ही पर्रिकर ने पार्टी प्रभारी नितिन गडकरी के सामने सीएम की दावेदारी […]
चुनाव परिणामों के आने के बाद ही मीडिया में मनोहर पर्रिकर का नाम गोवा के सीएम के रूप में सामने आने लगा. दिल्ली में एक ताकतवर मंत्रालय संभाल चुके मनोहर पर्रिकर का गोवा प्रेम किसी से छिपा नहीं है. चुनाव प्रचार के दौरान ही पर्रिकर ने पार्टी प्रभारी नितिन गडकरी के सामने सीएम की दावेदारी को लेकर इच्छा प्रकट की थी. अब जब चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं तो एक बार फिर मनोहर पर्रिकर ने गोवा का रूख कर लिया.
दिल्ली के सियासी गलियारों में उनकी पहचान एक ऐसे मंत्री के रूप में रही जो सप्तांहत में अपने गृह राज्य गोवा जाते रहते हैं. पर्रिकर केंद्र में बेहद अहम मंत्रालय संभाल रहे थे, लेकिन उनका मन गोवा में ही बसता था. गोवा में सीएम रहते हुए भी उनका जीवन बेहद सामान्य था. पर्रिकर बिना सुरक्षा के चलते थे, एक सामान्य ढाबे में बैठकर चाय पीते थे. उनका यह सहज स्वभाव दिल्ली की सियासी गलियारों में फिट नहीं बैठा.