शहादत को नमन: अर्धसैनिक बलों ने नहीं मनायी होली

रायपुर/नयी दिल्ली: इस बार सीआरपीएफ के जवान होली नहीं मनायी. सुकमा जिले के कोत्ताचेरु में 12 जवानों की शहादत के कारण दंतेवाड़ा जिले के जवानों ने अपने साथी जवानों के नाम होली के रंग समर्पित कर श्रंद्धाजलि दी है. यहां उल्लेख कर दें कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी इस साल होली नहीं मना रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2017 12:45 PM

रायपुर/नयी दिल्ली: इस बार सीआरपीएफ के जवान होली नहीं मनायी. सुकमा जिले के कोत्ताचेरु में 12 जवानों की शहादत के कारण दंतेवाड़ा जिले के जवानों ने अपने साथी जवानों के नाम होली के रंग समर्पित कर श्रंद्धाजलि दी है. यहां उल्लेख कर दें कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी इस साल होली नहीं मना रहे हैं. जवानों की शहादत और वीरता को याद करते हुए राजनाथ सिंह ने यह बड़ा निर्णय लिया है.

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी कि गृह मंत्री 12 सीआरपीएफ के जवानों के शहीद हो जाने से शोकाकुल हैं और होली नहीं खेलेंगे. आपको बता दें 11 मार्च को नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ के गश्ती दल पर घात लगा कर हमला किया था जिसमें 12 जवान शहीद हो गए थे.

इस हमले के बाद नक्सली उनके हथियार भी ले कर फरार हो गए थे. यह घटना प्रदेश की राजधानी से 450 किलोमीटर दूर भेज्जी पुलिस थाने के अंतर्गत कोट्टाचेरू गांव के निकट घने जंगल में घटी थी, जब सीआरपीएफ की 219वीं बटालियन के जवान सड़क खोलने के काम में व्यस्त थे.

गृहमंत्री ने सीआरपीएफ के जवानों पर किए गए हमले को ‘‘कायराना हरकत’’ बताते हुए कहा था कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. गृहमंत्री कह चुके हैं कि यह निर्णय लिया गया है कि शहीद जवानों के परिजनों को दी जाने वाली कुल अनुग्रह राशि एक करोड़ रुपये से कम नहीं होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version