दिल्ली MCD चुनाव : 22 अप्रैल को EVM से वोटिंग, 25 अप्रैल को मतगणना
नयी दिल्ली : दिल्ली में एमसीडी चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. 22 अप्रैल को दिल्ली महानगर निगम का चुनाव होगा, वहीं 25 अप्रैल को मतगणना की तारीख तय की गयी है. चीफ इलेक्शन कमिश्नर एस के श्रीवास्तव ने आज बयान जारी करते हुए स्पष्ट किया कि दिल्ली एमसीडी का चुनाव ईवीएम के […]
नयी दिल्ली : दिल्ली में एमसीडी चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. 22 अप्रैल को दिल्ली महानगर निगम का चुनाव होगा, वहीं 25 अप्रैल को मतगणना की तारीख तय की गयी है. चीफ इलेक्शन कमिश्नर एस के श्रीवास्तव ने आज बयान जारी करते हुए स्पष्ट किया कि दिल्ली एमसीडी का चुनाव ईवीएम के माध्यम से होगी. ज्ञात हो कि आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनावों में ईवीएम के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की थी. आम आदमी पार्टी के इस आरोप का जवाब देते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में 67 सीटें हासिल की थी. उस विधानसभा चुनावों में फिर से मतदान की मांग करनी चाहिए.
#FLASH Delhi Municipal Corporation elections to be held on 22 April & counting for the same will be held on 25 April pic.twitter.com/CkV5l8615N
— ANI (@ANI) March 14, 2017
खबरों की माने तो एमसीडी के चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. आम आदमी पार्टी के लिए यह चुनाव बेहद अहम है. यह चुनाव आप पार्टी के कामकाज का पहला फीडबैक चुनाव साबित होगी. वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने घोषणा की है कि भाजपा के वर्तमान पार्षद को टिकट नहीं दिया जायेगा. पार्षद के लिए नये चेहरे चुनावों में उतारे जायेेंगे.