22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी चुनाव में जीत पर पाकिस्तानी बच्ची ने पीएम मोदी को दी बधाई, पढें अकीदत ने और क्या कहा…

नयी दिल्ली/इस्लामाबाद : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करने पर पाकिस्तान की एक 11 साल की स्कूली छात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई पत्र भेजा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 5वीं की छात्रा अकीदत ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है जिसमें उसने चुनाव में जीत के लिए पीएम […]

नयी दिल्ली/इस्लामाबाद : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करने पर पाकिस्तान की एक 11 साल की स्कूली छात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई पत्र भेजा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 5वीं की छात्रा अकीदत ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है जिसमें उसने चुनाव में जीत के लिए पीएम मोदी को बधाई दी है और उनसे भारत-पाक के बीच शांति स्थापित करने की अपील की है.

अकीदत ने पत्र लिखा है कि पीएम मोदी को अब भारत-पाक के बीच शांति का पुल बनकर भारतीयों और पाकिस्तानियों का दिल जीतने की ओर ध्‍यान देने की आवश्‍यकता है. पाकिस्तानी न्यूज चैनल दुनिया टीवी की माने तो, अकीदत नवीद ने पत्र में भारत और पाक के बीच शांति की जरूरत पर बल दिया और कहा कि पीएम मोदी शांति के प्रयास को तेज करने में सक्षम हैं.

अदीकत का यह पत्र दो पन्नों का है. उसने लिखा है कि एक बार मेरे पिता ने कहा था कि दिल जीतना बेहतरीन कामों में से एक है. शायद आपने भारतीयों का दिल जीत लिया है, इसलिए आपने उत्तर प्रदेश चुनाव में फतह हासिल की, लेकिन मैं यह जरूर कहूंगी आपको और भारतीयों और पाकिस्तानियों का दिल जीतना है, अब आपको शांति और मित्रता की ओर कदम बढ़ाना चाहिए. दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध की आवश्‍यकता है.

अदीकत ने आगे लिखा कि चलिए भारत और पाक के बीच शांति के पुल बनाते हैं. चलिए ये तय करें कि हमें गोली नहीं, बल्कि किताबें खरीदेंगे…. हम बंदूक नहीं खरीदेंगे, हम गरीब लोगों के लिए दवाइयां खरीदने का काम करेंगे. अकीदत अपने पत्र को प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए समाप्त करती हैं…

5वीं में पढ़ने वाली अदीकत लाहौर की रहने वाली हैं जो शांति के मुद्दे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी चिट्ठी लिख चुकी हैं. उन्हें भारतीय अधिकारियों की तरफ से कई बार जवाब भी प्राप्त हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें