महबूबा की राजनाथ से अपील- नियंत्रण रेखा पार से व्यापारिक गतिविधियों की बहाली सुनिश्चित करें
नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि नियंत्रण रेखा के पार से व्यापारिक गतिविधियां बहाल हों. नियंत्रण रेखा के पार से हुई गोलाबारी के कारण व्यापारिक गतिविधियां बाधित हुई थीं. दिल्ली में मौजूद महबूबा ने फोन पर गृह मंत्री से […]
नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि नियंत्रण रेखा के पार से व्यापारिक गतिविधियां बहाल हों. नियंत्रण रेखा के पार से हुई गोलाबारी के कारण व्यापारिक गतिविधियां बाधित हुई थीं. दिल्ली में मौजूद महबूबा ने फोन पर गृह मंत्री से बात की और तीन दिन पहले नियंत्रण रेखा के पार से गोलाबारी के बाद चक्कां दा बाग स्थित व्यापार सुविधा केंद्र पर व्यापारिक गतिविधियां ठप होने का मुद्दा उठाया.
जम्मू-कश्मीर सरकार के एक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने अनुरोध किया कि व्यापार सुविधा केंद्र पर व्यापारिक गतिविधियां जल्द बहाल की जाए, क्योंकि इस केंद्र की व्यापारिक गतिविधियों पर ही कई स्थानीय कारोबारियों की रोजी-रोटी निर्भर है. बयान के मुताबिक, राजनाथ ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि वह मामले पर गौर करेंगे और संबंधित एजेंसियों को उसी के मुताबिक निर्देश दिये जाएंगे.
बीते सोमवार को पुंछ, खासकर चक्कां दा बाग स्थित व्यापार सुविधा केंद्र, में पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से भारी गोलीबारी किये जाने और मोर्टार के गोले दागे जाने के बाद पुंछ-रावलकोट के बीच नियंत्रण रेखा पार की यात्रा रोक दी गयी थी. इस घटना में व्यापार केंद्र को काफी नुकसान पहुंचा.