24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इवीएम पर घमसान: माया-केजरी के सुर एक

नयी दिल्ली/लखनऊ: बसपा ने इवीएम से कथित छेड़छाड़ के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया है. बसपा ने बुधवार को कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या की है और इसलिए हर महीने की 11 तारीख को वह काला दिवस मनायेगी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में पार्टी की करारी हार की समीक्षा के […]

नयी दिल्ली/लखनऊ: बसपा ने इवीएम से कथित छेड़छाड़ के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया है. बसपा ने बुधवार को कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या की है और इसलिए हर महीने की 11 तारीख को वह काला दिवस मनायेगी.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में पार्टी की करारी हार की समीक्षा के लिए बुलायी गयी बैठक के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि चुनाव आयोग ने 11 मार्च को नतीजे घोषित होने के बाद हमारी शिकायत पर उचित जवाब नहीं दिया है. पार्टी ने इस मामले में अब अदालत जाने का फैसला किया है ताकि देश को भविष्य में इस तरह की धोखाधड़ी से बचाया जा सके और लोकतंत्र की रक्षा की जा सके.

मायावती ने कहा कि बसपा इस धोखाधड़ी का पर्दाफाश करने के लिए आंदोलन करेगी. पार्टी हर महीने की 11 तारीख को राज्य मुख्यालयों पर काला दिवस मनायेगी. इस कड़ी में पहला प्रदर्शन 11 अप्रैल को होगा.

अकाली-भाजपा को गये हमारे 20-25% वोट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को आरोप लगाया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के खराब प्रदर्शन के पीछे की वजह इवीएम में गड़बड़ी हो सकती है. केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि आप के खाते में आनेवाले लगभग 20 से 25 प्रतिशत वोट संभवत: शिअद-भाजपा गंठबंधन को चले गये हैं. केजरीवाल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आम आदमी पार्टी को महज 20 सीटें मिलना समझ से परे है. यह इवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल है क्योंकि सभी ने पार्टी के लिए भारी जीत की भविष्यवाणी की थी. उन्होंने कहा, ‘जब आप को भारी जीत एक पूर्व निर्धारित निष्कर्ष था तो अकालियों को 30 प्रतिशत वोट कैसे मिले. किसी ने नहीं कहा था कि कांग्रेस इतना अच्छा प्रदर्शन करेगी. हमें संदेह है कि इवीएम में गड़बड़ी के कारण आप के हिस्से के 20-25 प्रतिशत मत शिअद-भाजपा को चले गये.’

शिकायतों की जांच कराये आयोग : कांग्रेस

इवीएम में छेड़छाड़ के आरोप लगाये जाने के बाद बुधवार को कांग्रेस ने भी कहा कि निर्वाचन आयोग को इन आरोपों की जांच करवा लेनी चाहिए. कांग्रेस प्रवक्ता सुष्मिता देव ने कहा कि इससे लोगों के मन में चुनाव प्रणाली पर विश्वास बढ़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें