14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोवा सरकार का फ्लोर टेस्ट आज, कांग्रेस से पीछे रहकर भी ”बाजीगर” पर्रिकर ने संभाली है कमान

पणजी : गोवा में गुरुवार को यानी आज मनोहर पर्रिकर सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करना है. हालांकि यह उनके लिए मुश्‍किल नहीं होगा क्योंकि उनके पास 22 विधायकों का समर्थन साफ नजर आ रहा है. आपको बता दें कि कांग्रेस से कम सीटें लाकर भी भाजपा ने अन्य दलों के सहयोग से गोवा […]

पणजी : गोवा में गुरुवार को यानी आज मनोहर पर्रिकर सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करना है. हालांकि यह उनके लिए मुश्‍किल नहीं होगा क्योंकि उनके पास 22 विधायकों का समर्थन साफ नजर आ रहा है.
आपको बता दें कि कांग्रेस से कम सीटें लाकर भी भाजपा ने अन्य दलों के सहयोग से गोवा में सरकार बनायी है. गोवा में मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार से उच्चतम न्यायालय द्वारा मंगलवार को बहुमत साबित करने के लिए कहे जाने के बाद एक और निर्दलीय विधायक ने इस गठबंधन सरकार का समर्थन किया जिससे सत्तापक्ष के कुल विधायकों की संख्या 22 हो गयी.
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पर्रिकर ने संवाददाताओं से कहा था कि पिछले दो दिनों से इसे लेकर अटकल थी कि क्या भाजपा के पास बहुमत का आंकडा है और अब हमारे पास 22 विधायक हैं.
एक सवाल के जवाब में पर्रिकर ने कहा था कि एक और निर्दलीय विधायक ने सरकार का समर्थन किया है और अब उनके पास 40 सदस्यीय विधानसभा में 22 विधायक हो गये हैं.
गौर हो कि मंगलवार को पर्रिकर ने नौ मंत्रियों के साथ शपथ ली थी और उनके पास 22 विधायकों का समर्थन है जो 40 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के जादुई आंकड़े 21 से एक अधिक है.
आइआइटी से पढाई करने वाले पर्रिकर की पार्टी के 13 विधायक हैं और उन्होंने जीएफपी, एमजीपी के अलावा दो निर्दलियों के समर्थन से कुल 21 सदस्यों के साथ रविवार को सरकार बनाने का दावा पेश किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें