गोवा : मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर फ्लोर टेस्ट में पास, कहा – कांग्रेस के पास शुरू से ही नहीं था बहुमत
पणजी : मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज सदन में 22 विधायकों का समर्थन हासिल कर फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है. फ्लोर टेस्ट के बाद मनोहर पर्रिकर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस का दावा शुरू से ही झूठा था. उनके पास कभी से भी बहुमत का आंकड़ा नहीं था. पर्रिकर ने […]
पणजी : मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज सदन में 22 विधायकों का समर्थन हासिल कर फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है. फ्लोर टेस्ट के बाद मनोहर पर्रिकर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस का दावा शुरू से ही झूठा था. उनके पास कभी से भी बहुमत का आंकड़ा नहीं था. पर्रिकर ने कहा कि दिग्विजय सिंह का दावा गलत था.
मनोहर पर्रिकर ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर करारा हमला करते हुए कहा कि दिग्विजय केवल अपने प्रचार के लिए इस प्रकार का झूठ फैला रहे थे. जबकि उनकी पार्टी में ही उनपर पद छोड़ने का दबाव बन रहा था. उपमुख्यमंत्री के सवाल पर पर्रिकर ने कहा कि यह एक गंठबंधन सरकार है और इस मामले पर गंठबंधन ही फैसला लेगा.
मनोहर पर्रिकर ने कहा कि हमने सबके सामने बहुमत हासिल किया. सदन में सबसे सामने वोटिंग हुई, किसी को भी छुपाकर नहीं रखा गया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले अजीबोगरीब आरोप लगाते रहते हैं. वे रंगीन चश्मे से देखते हैं.
गौरतलब है कि आपको बता दें कि कांग्रेस से कम सीटें लाकर भी भाजपा ने अन्य दलों के सहयोग से गोवा में सरकार बनायी है. गोवा में मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार से उच्चतम न्यायालय द्वारा मंगलवार को बहुमत साबित करने के लिए कहे जाने के बाद एक और निर्दलीय विधायक ने इस गठबंधन सरकार का समर्थन किया जिससे सत्तापक्ष के कुल विधायकों की संख्या 22 हो गयी.
आइआइटी से पढाई करने वाले पर्रिकर की पार्टी के 13 विधायक हैं और उन्होंने जीएफपी, एमजीपी के अलावा दो निर्दलियों के समर्थन से कुल 21 सदस्यों के साथ रविवार को सरकार बनाने का दावा पेश किया था.