पंजाब में ”उपकप्तान” नहीं बन पाये सिद्धू , पर्यटन व स्थानीय निकाय का मिला प्रभार
चंडीगढ़ :पंजाब के मुख्यमंत्री के रुप में आज शपथ लेने वाले कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने गृह मंत्रालय सहित कुछ विभागों के प्रभार अपने पास रखे हैं जबकि वरिष्ठ नेता ब्रह्म मोहिन्द्रा को स्वास्थ्य मंत्रालय सौंपा गया है. उपमुख्यमंत्री बनाये जाने की अटकलों के बीच नवजोत सिंह सिद्धू को स्थानीय प्रशासन विभाग जबकि मनप्रीत बादल को […]

चंडीगढ़ :पंजाब के मुख्यमंत्री के रुप में आज शपथ लेने वाले कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने गृह मंत्रालय सहित कुछ विभागों के प्रभार अपने पास रखे हैं जबकि वरिष्ठ नेता ब्रह्म मोहिन्द्रा को स्वास्थ्य मंत्रालय सौंपा गया है. उपमुख्यमंत्री बनाये जाने की अटकलों के बीच नवजोत सिंह सिद्धू को स्थानीय प्रशासन विभाग जबकि मनप्रीत बादल को पंजाब का नया वित्तमंत्री बनाया गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने यहां कहा कि शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह की सलाह और सिफारिश पर राज्यपाल पीवी सिंह बदनोरे ने नये मंत्रियों को उनका विभाग बांटा.
Sidhu gets Local govt, Tourism & Cultural Affairs, Archives & Museums; Manpreet Badal gets Finance,Planning & Employment Generation #Punjab pic.twitter.com/ejDt2LS47R
— ANI (@ANI) March 16, 2017
उन्होंने कहा कि अमरिन्दर के पास सामान्य प्रशासन, कार्मिक, गृह, विधि, सतर्कता के अलावा मंत्रियों में नहीं बांटे गये अन्य मंत्रालयों का प्रभार है. अमरिन्दर सिंह के बाद सबसे वरिष्ठ नेता मोहिन्द्रा को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, अनुसंधान और मेडिकल शिक्षा तथा संसदीय कार्य मंत्रालय दिया गया है.सिद्धू को स्थानीय प्रशासन, पर्यटन, सांस्कृतिक मामलों, अभिलेखागार और संग्रहालय विभाग सौंपा गया है.
मनप्रीत बादल को वित्त मंत्रालय के अलावा योजना एवं रोजगार सृजन विभाग सौंपा गया है. बादल परिवार से अलग हुए पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के भतीजे मनप्रीत पूर्ववर्ती अकाली सरकार के दौरान 2007 में भी वित्तमंत्री रह चुके हैं. वन, प्रकाशन एवं स्टेशनरी, अनुसूचित जाति एवं पिछडा वर्ग कल्याण विभागों का प्रभार साधू सिंह धरमसोट के पास होगा. त्रिपत राजिन्दर सिंह बाजवा को ग्रामीण विकास, पंचायत, जलापूर्ति और स्वच्छता विभाग दिया गया है जबकि राणा गुरजीत सिंह को सिंचाई तथा बिजली विभाग सौंपा गया है.चरनजीत सिंह चन्नी को तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग दिया गया है.
इसबीच, अरुणा चौधरी, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) को उच्च शिक्षा और स्कूली शिक्षा मंत्रालय सौंपा गया है.राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रजिया सुल्ताना को पीडब्ल्यूडी (बी एंड आ), सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय सौंपा गया है.विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद अमरिन्दर सिंह ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण किया. उनके साथ नौ मंत्रियों ने भी पद की शपथ ली