हजरत निजामुद्दीन के दो मौलवी पाकिस्तान में लापता
लाहौर : पाकिस्तान से दो भारतीय मौलवी लापता हो गये हैं. दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन दरगाह के आसिफ निजामी व नाजिम निजामीदोनों ही पाकिस्तान दौरे पर गये थे. बताया जा रहा है कि दोनों मौलवी पाकिस्तान में कराची के बाद लाहौर की दरगाह पर जाने वाले थे. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक मौलवी […]
लाहौर : पाकिस्तान से दो भारतीय मौलवी लापता हो गये हैं. दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन दरगाह के आसिफ निजामी व नाजिम निजामीदोनों ही पाकिस्तान दौरे पर गये थे. बताया जा रहा है कि दोनों मौलवी पाकिस्तान में कराची के बाद लाहौर की दरगाह पर जाने वाले थे.
Two Indian Sufi clerics missing in Pakistan: India has taken up the matter strongly with Pakistan foreign ministry
— ANI (@ANI) March 16, 2017
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक मौलवी कराची से व दूसरा लाहौर में आखिरी बार देखे गये थे. भारत ने मामले को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के सामने उठाया है.