PM MODI ने रवि शास्त्री के मैसेज का इस खास अंदाज में दिया जवाब

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी चुनाव में भाजपा की जीत के बारे में रवि शास्त्री से मिली बधाई का जवाब उन्हीं के अंदाज में दिया. गुरुवार को पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे कडे मुकाबले के बाद आखिरी पल पर जीत देने वाले नहीं रहे. पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2017 7:18 AM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी चुनाव में भाजपा की जीत के बारे में रवि शास्त्री से मिली बधाई का जवाब उन्हीं के अंदाज में दिया. गुरुवार को पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे कडे मुकाबले के बाद आखिरी पल पर जीत देने वाले नहीं रहे. पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री की ओर से ट्विटर पर दिए गए एक बधाई संदेश के जवाब में मोदी ने यह बात लिखी.

शास्त्री ने ट्वीट किया, कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को मिली शानदार जीत के लिए बधाई. नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोडी ने बंदूक की गोली (ट्रेसर बुलेट) की तरह 300 का आंकडा पार किया. इसके जवाब में मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘धन्यवाद. उत्तर प्रदेश चुनाव के नतीजे कडे मुकाबले के बाद आखिरी पल पर जीत दिलाने वाले नहीं रहे. लेकिन आखिरकार लोकतंत्र असली विजेता साबित हुआ.’

गौरतलब है कि मोदी ने अपने ट्वीट में अंग्रेजी मुहावरे ‘‘गो डाउन टू दि वायर’ का इस्तेमाल किया था. इस मुहावरे का इस्तेमाल क्रिकेट में तब किया जाता है जब जीत-हार का फैसला आखिरी ओवर में होता है.

Next Article

Exit mobile version