14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईएसआईएस के निशाने पर आगरे का ताजमहल, ग्राफिक्स के जरिये दी उड़ाने की धमकी

नयी दिल्ली : आतंकी संगठन आइएस मोहब्बत का पैगाम देने वाले आगरे के ताजमहल को हमला करने की साजिश रच रहा है. इस आतंकी संगठन के मीडिया प्रकोष्ठ ने खुद एक ग्राफिक्स के जरिये इस बात की तस्दीक की है कि ताजमहल आईएस के निशाने पर है. आईएस की गतिविधियों पर नजर रखने वाले खुफिया […]

नयी दिल्ली : आतंकी संगठन आइएस मोहब्बत का पैगाम देने वाले आगरे के ताजमहल को हमला करने की साजिश रच रहा है. इस आतंकी संगठन के मीडिया प्रकोष्ठ ने खुद एक ग्राफिक्स के जरिये इस बात की तस्दीक की है कि ताजमहल आईएस के निशाने पर है. आईएस की गतिविधियों पर नजर रखने वाले खुफिया समूह के मुताबिक इस ग्राफिक्स को 14 मार्च को अहवाल उम्मात मीडिया सेंटर से टेलिग्राम पर भेजा गया है.

इस ग्राफिक्स में एक नकाबपोश हथियारबंद व्यक्ति को दिखाया गया है, जो ताजमहल की तरफ मुंह करके खड़ा है. इसी ग्राफिक्स के ऊपर लिखा है कि न्यू टारगेट यानी अगला लक्ष्य. उसी के ठीक नीचे अरबी भाषा में लिखा है कि आगरा इश्तीशादी यानी आगरा शहीद साधक यानी ताजमहल के भीतर आत्मघाती हमला करने की साजिश रची जा रही है. आतंकी संगठनों को ऑनलाइन मॉनिटर करने वाले अमेरिकी साइट इंटेलिजेंस ग्रुप ने अपनी वेबसाइट पर ताज महल को टारगेट किये जाने संबंधी फोटो बुधवार को पब्लिश की है.

इससे पहले बीते शनिवार को ही साइट इंटेलिजेंस ने ही आईएस से जुड़े एक टेलिग्राम चैनल के हवाले से लखनऊ में यूपी एटीएस के साथ एनकाउंटर में मारे गये आईएस खुलासन मॉड्यूल के संदिग्ध आतंकी सैफुलाह को भारत में खलीफा का सिपाही बताया था. खुफिया एजेंसियां अभी इसे वेरिफाई कर ही रहीं थी कि अब आईएस से जुड़े मीडिया सेंटर ने आगरा को टारगेट बनाये जाने संबंधी मैसेज पोस्ट कर दिया है.

यूपी एटीएस के एक अधिकारी ने बताया है कि ताज महल पर हमले की धमकी को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है. खासतौर पर ऐसे समय में जब सात मार्च को भोपाल के पास ट्रेन ब्लास्ट के बाद में एमपी और यूपी के कई हिस्सों से नौ संदिग्धों को पकड़ा गया. जबकि इनके एक साथी सैफुलाह एटीएस के साथ लखनऊ में एनकाउंटर में मारा गया था.

इस नयी धमकी के बाद एजेंसियों को आशंका है कि पश्चिमी यूपी और इससे जुड़े अन्य प्रदेशों में आईएस से जुड़े और भी आतंकी हैं, जो इस हमले को अंजाम दे सकते हैं. लिहाजा यूपी एटीएस के साथ ही केंद्रीय खूफिया एजेंसियां ताजमहल को टारगेट करने संबंधी मैसेज की सत्यता जानने के साथ ही हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी निगाह बनाये हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें