Loading election data...

महबूबा ने कहा, मायावती जैसी नेताओं को खारिज नहीं किया सकता

मुम्बई : जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कहा कि अब भी क्षेत्रीय दलों के लिए देश में जगह है तथा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में मायावती जैसे नेताओं को खारिज नहीं किया जा सकता है. उन्होंने यहां इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा, मायावती जैसे लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2017 4:03 PM

मुम्बई : जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कहा कि अब भी क्षेत्रीय दलों के लिए देश में जगह है तथा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में मायावती जैसे नेताओं को खारिज नहीं किया जा सकता है. उन्होंने यहां इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा, मायावती जैसे लोगों का प्रभाव भले ही घट गया है लेकिन उन्हें खारिज नहीं किया जा सकता. क्षेत्रीय दल अभी बने रहने वाले हैं, उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

देश में भाजपा के विकास के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, क्षेत्रीय आकांक्षाएं अब भी बने रहने वाली हैं, उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. राजनीतिक परिदृश्य बदलने जा रहा है, यह हमेशा ऐसा नहीं रहेगा. उनके राज्य जम्मू कश्मीर के प्रति अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी की सरकारों के दृष्टिकोण की तुलना करते हुए महबूबा ने कहा, मैंने कई बार उनसे (मोदी से) बातचीत की है. मेरी निजी राय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विचारों के प्रति खुले हैं. वाजपेयी की तरह वह भी जमीनी स्तर से आते हैं और हम विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं.
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी देश को सच्चा संघीय ढांचा बनाने की कोशिश में जुटे हैं. हमें राज्य के युवाओं तक पहुंचने की जरुरत है. ‘सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) अधिनियम के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि वह महसूस करती हैं कि यदि राज्य के कुछ क्षेत्रों में इसे हटा लिया जाए तो अच्छा होगा , चाहे तीन से छह महीने के लिए ही.
उन्होंने कहा, सीमावर्ती राज्य होने के नाते जम्मू कश्मीर की थोडी भिन्न स्थिति है. हमारे साथ विशेष बर्ताव किया जा रहा है और उसमें गलत क्या है क्योंकि हम तो पीडित हैं. ‘उन्होंने जम्मू कश्मीर को महिलाओं के लिए सबसे अधिक सुरक्षित जगह बतायी. उन्होंने लोगों से जम्मू कश्मीर आने का आह्वान किया. जब महबूबा से भारत में जम्मू कश्मीर के बाहर के किसी ऐसे पयर्टन स्थल का नाम बताने को कहा गया जहां वह पर्यटक के तौर पर जाना चाहेंगे तो उनका जवाब था, पहलगाम मेरा पसंदीदा पर्यटन स्थल है. एक बार कश्मीरी यानी हमेशा के लिए कश्मीरी .

Next Article

Exit mobile version