उत्तराखंड : त्रिवेंद रावत विधायक दल के नेता चुने गये, आज पीएम मोदी की मौजूदगी में लेंगे शपथ
देहरादून : त्रिवेंद्र रावत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री होंगे. आज उन्हें सर्व सहमति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. त्रिवेंद्र आज देहरादून में में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. त्रिवेंद्र ने विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद कहा, मैं केंद्रीय नेतृत्व का […]
देहरादून : त्रिवेंद्र रावत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री होंगे. आज उन्हें सर्व सहमति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. त्रिवेंद्र आज देहरादून में में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
Trivendra Singh Rawat to take oath as Uttarakhand CM tomorrow. pic.twitter.com/T4eMu37x6P
— ANI (@ANI) March 17, 2017
त्रिवेंद्र ने विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद कहा, मैं केंद्रीय नेतृत्व का आभारी हूं. हमारा लक्ष्य गरीबी उन्मूलन और प्रधानमंत्री के दिये गये काम को पूरा करना है. राज्य में एक पारदर्शी सरकार देने का लक्ष्य है. विधायकों ने उन्हें आम सहमति से चुना है. उन्होंने विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद अपने समर्थक और पार्टी का आभार जताया.
उन्होंने कहा, हम पर जो भरोसा किया गया है उसे कायम रखें. हमारी कोशिश उत्तराखंड को भ्रष्ट्राचार मुक्त बनाने की है. रावत ने पत्रकारिता की पढ़ाई की 1979 से में वह आरएसएस से जड़े. 2002 में उन्हें पहली बार चुनाव लड़ा. त्रिवेंद्र का नाता झारखंड से भी रहा है. वह पार्टी में झारखंड युनिट के प्रभारी थे और चुनाव में जीत दिलाने में उनकी अहम भूमिका थी.