15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल के उपप्रधानमंत्री बिलेंद्र निधि ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात

नयी दिल्ली : नेपाल के उपप्रधानमंत्री व गृहमंत्री बिलेंद्र निधि ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उन्होंने नेपाल में हो रहे विकास के काम की जानकारी प्रधानमंत्री को दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नेपाल से पुरानी दोस्ती और दोनों देशों के लोगों के बीच के संबंध को मजबूत बनाने पर जोर दिया. […]

नयी दिल्ली : नेपाल के उपप्रधानमंत्री व गृहमंत्री बिलेंद्र निधि ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उन्होंने नेपाल में हो रहे विकास के काम की जानकारी प्रधानमंत्री को दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नेपाल से पुरानी दोस्ती और दोनों देशों के लोगों के बीच के संबंध को मजबूत बनाने पर जोर दिया.

बिलेंद्र निधि 13 से 17 मार्च तक भारत के दौर पर हैं. प्रधानमंत्री से मुलाकात से पहले उन्होंने गुरुवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात की. विदेश मंत्री ने भी नेपाल को आश्वस्त किया है कि भारत का सहयोग नेपाल के साथ हमेशा रहेगा. नेपाल की जमीन का आतंक और हिंसा के लिए इस्तेमाल ना हो भारत इस पर भी विशेष ध्यान दे रहा है.
नेपाल ने भी साफ किया है कि कि वह आतंकवाद का विरोध करता है और नेपाल की जमीन को आतंकवाद के लिए इस्तेमाल नहीं होने देगा. इस संबंध में भारत को सूचनाएं उपलब्ध करायी जाती रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें