उत्तराखंड में भाजपा सरकार, संस्कृत में शपथ लेंगे BJP के कई विधायक

देहरादून : भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड में बहुमत की सरकार बना रही है. भाजपा के कई विधायक कल शपथ ग्रहण के दौरान संस्कृत में शपथ लेंगे. हालांकि अबतक यह साफ नहीं हो पाया है कि इनमें कौन -कौन से विधायक शामिल होंगे. उत्तराखंड में संस्कृत को द्वितीय राजभाषा का दर्जा प्राप्त है. संघ के आनुसांगिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2017 7:08 PM

देहरादून : भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड में बहुमत की सरकार बना रही है. भाजपा के कई विधायक कल शपथ ग्रहण के दौरान संस्कृत में शपथ लेंगे. हालांकि अबतक यह साफ नहीं हो पाया है कि इनमें कौन -कौन से विधायक शामिल होंगे. उत्तराखंड में संस्कृत को द्वितीय राजभाषा का दर्जा प्राप्त है. संघ के आनुसांगिक संगठन संस्कृत भारती ने माहौल बनाने के लिए इस संबंध में मुहिम छेड़ी है.

उत्तराखंड में भले ही संस्कृत को द्वितीय राजभाषा का दर्जा हो लेकिन राज्य में न तो संस्कृत भाषा में कोई काम होता है और ना ही इसे बोलचाल के लिए ही उपयोग किया जाता है. इस भाषा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने संस्कृत भाषा के प्रमोशन के लिए विधानसभा में सभी मंत्रियों के कक्ष में संस्कृत में लिखी नेम प्लेट लगवा दी थी . लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के बाद भी कुछ बड़े नेताओं ने संस्कृत में शपथ ली थी. बीजेपी की सुषमा स्वराज, उमा भारती और डॉक्टर हर्षवर्धन ने संस्कृत में शपथ ली थी.

Next Article

Exit mobile version