विपक्ष एकजुट हो ताकि मजबूत विपक्ष तैयार हो :राममाधव
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के महासचिव राम माधव ने यूपी चुनाव के परिणाम और पाकिस्तान के साथ भारत के संबंध को लेकर खुलकर बातचीत की. उन्होंने महागठबंधन को शुभकामनाएं देते हुए कहा, उन्हें एक साथ आने दीजिए. इस वक्त हमें भी एक मजबूत विपक्ष की आवश्यकता है जो इस वक्त बनता नहीं दिख […]
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के महासचिव राम माधव ने यूपी चुनाव के परिणाम और पाकिस्तान के साथ भारत के संबंध को लेकर खुलकर बातचीत की. उन्होंने महागठबंधन को शुभकामनाएं देते हुए कहा, उन्हें एक साथ आने दीजिए. इस वक्त हमें भी एक मजबूत विपक्ष की आवश्यकता है जो इस वक्त बनता नहीं दिख रहा. कोई भी महागठबंधन खुद को गंभीरता से ले.
Good luck to Mahagathbandhan, let them come together. India needs a good opposition which is nowhere in sight today: Ram Madhav,BJP pic.twitter.com/Ik7ZziDhyi
— ANI (@ANI) March 17, 2017
महागठबंधन की चर्चा के बाद राम माधव ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा, पीएम मोदी ने राजनीति को बदल कर रख दिया है अब राजनीति जात, धर्म, पंथ, संप्रदाय की नहीं रही. अब विकास की बात होगी. माधव ने पाकिस्तान के साथ भारत के संबंध पर भी अपनी बात रखी.
उन्होंने कहा, पाकिस्तान के साथ संबंधों को लेकर भी बड़ा बदलाव आया है . पाकिस्तान हमारे साथ अगर अच्छा संबंध रखेगा तो हम भी उसके साथ अच्छा व्यवहार करेंगे . पाकिस्तान हमारा पड़ोसी है हम उसके साथ अच्छा संबंध चाहते हैं.