मोर्टार बम दागने का अभ्यास करने के दौरान बीएसएफ के चार जवान घायल हुए

जैसलमेर : राजस्थान में भारत-पाक सीमा से सटे इस शहर के निकट मोर्टार बम दागने के अभ्यास के दौरान सीमा सुरक्षा बल के चार जवान घायल हो गये. यह घटना उस वक्त जब हुई 51 एमएम मोर्टार बम अपने लक्ष्य से पहले ही किशनगढ़ स्थित बल के फायरिंग रेंज में गिर गया. इस घटना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2017 10:47 PM

जैसलमेर : राजस्थान में भारत-पाक सीमा से सटे इस शहर के निकट मोर्टार बम दागने के अभ्यास के दौरान सीमा सुरक्षा बल के चार जवान घायल हो गये. यह घटना उस वक्त जब हुई 51 एमएम मोर्टार बम अपने लक्ष्य से पहले ही किशनगढ़ स्थित बल के फायरिंग रेंज में गिर गया.

इस घटना में एक इंस्पेक्टर, एक हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल घायल हो गये. वे अभ्यास में हिस्सा ले रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि चार लोगों को वायुमार्ग से जोधपुर के एक अस्पताल में ले जाया गया. घायल जवानों में से दो को गंभीर चोटें आई हैं.

Next Article

Exit mobile version