उत्तराखंड में शपथ आज, यूपी में 19 को, त्रिवेंद्र उत्तराखंड के सीएम , यूपी में मनोज पर सहमति

देहरादून‍/लखनऊ : आरएसएस के पूर्व प्रचारक त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री होंगे. रावत शनिवार को परेड ग्राउंड में शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी शरीक होंगे. शुक्रवार को भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में रावत के नाम का प्रस्ताव सतपाल महाराज और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2017 7:18 AM

देहरादून‍/लखनऊ : आरएसएस के पूर्व प्रचारक त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री होंगे. रावत शनिवार को परेड ग्राउंड में शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी शरीक होंगे. शुक्रवार को भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में रावत के नाम का प्रस्ताव सतपाल महाराज और प्रकाश पंत ने रखा. हालांकि इन दोनों नेताओं के समर्थकों ने नारेबाजी भी की. 56 साल के रावत धोईवाला सीट से विधायक हैं. उन्हें अमित शाह का करीबी माना जाता है. रावत झारखंड भाजपा के प्रभारी भी हैं. वह साल 1983 से लेकर 2002 तक संघ से जुड़े रहे हैं. रावत ने कहा कि राज्य में पारदर्शी व भ्रष्टाचारमुक्त शासन उनका प्रमुख एजेंडा होगा.

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक शनिवार को राजधानी लखनऊ में होगी. बैठक में पार्टी विधायक दल का नेता चुना जायेगा. 19 मार्च को मुख्यमंत्री सहित नये मंत्रिपरिषद को शपथ दिलायी जायेगी. इस बीच शुक्रवार देर रात पीएमओ में केंद्रीय मंत्री मनोज िसन्हा का यूपी का सीएम बनाने पर सहमति लगभग बन गयी है.

संघ को भी इससे अवगत करा दिया गया है. इसकी औपचारिक घोषणा शनिवार को होगी. इस संबंध में उत्तरप्रदेश भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘विधायक दल अपनी बैठक में इस बारे में निर्णय करेगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा. शपथ ग्रहण समारोह 19 मार्च को होगा और इस समारोह में पार्टी के सभी राष्ट्रीय नेता हिस्सा लेंगे.’ उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार के बारे में बार-बार पूछे जाने पर मौर्य ने कहा कि शनिवार को चार बजे विधायक दल की बैठक होगी.

आपको पता चल जायेगा कि सरकार का मुखिया कौन होगा. विधायक दल की बैठक में पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक एम वेंकैया नायडू और राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव बैठक में मौजूद रहेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और अन्य वरिष्ठ नेता भी बैठक में उपस्थित रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version