ईवीएम से छेड़छाड़ मामले में ममता बनर्जी ने भी छेड़ा बगावती राग, कहा – सर्वदलीय बैठक बुलाये चुनाव आयोग

कोलकाता : अभी हाल ही में घोषित हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के बाद उठे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से की गयी छेड़छाड़ के मुद्दे को लेकर अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बगावती राग छेड़ते हुए चुनाव आयोग से सर्वदलीय बैठक बुलाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2017 8:53 AM

कोलकाता : अभी हाल ही में घोषित हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के बाद उठे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से की गयी छेड़छाड़ के मुद्दे को लेकर अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बगावती राग छेड़ते हुए चुनाव आयोग से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है. उन्होंने भाजपा के ही वरिष्ठ नेता और पेशे से वकील सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से दिये गये बयान की वीडियो क्लीपिंग को आधार बनाकर चुनाव आयोग से यह मांग की है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि चुनाव आयोग को इस मसले पर चर्चा के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैंने चुनाव आयोग का यह बयान देखा है कि ऐसा कुछ नहीं है. वहीं, मैंने भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी का एक वीडियो टेप भी देखा है, जिसमें उन्होंने ईवीएम में छेड़छाड़ हो सकने की आशंका को व्यक्त किया है. ममता ने सुब्रमण्यम स्वामी के विचारों वाला वीडियो भी संवाददाताओं को दिखाया. ममता ने कहा कि कोई स्वीकार करे या ना करे, यह पूरी तरह से उनकी पसंद है, लेकिन चुनाव आयोग एक सर्वदलीय बैठक बुला सकता है.

गौरतलब है कि वीडियो में स्वामी को यह कहते देखा जा सकता है कि जापान में ईवीएम बने थे लेकिन वहां चुनाव में मत पत्रों का ही इस्तेमाल होता है, क्योंकि मशीनों से छेड़छाड़ की जा सकती है. इस वीडियो में भाजपा नेता को यह कहते सुना जा सकता है कि यहां तक कि अमेरिका और जर्मनी जैसे देश ईवीएम की बजाय मत पत्रों का इस्तेमाल करते हैं.

ममता ने स्वामी को कानूनी रूप से बहुत मजबूत बताते हुए कहा कि स्वामी ने जो बात कही है, वह गलत नहीं है. उन्होंने कुछ भी बुरा नहीं कहा है. मैंने कुछ नहीं कहा है, लेकिन मुझे लगता है कि इसकी जांच हो सकती है. इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने आरोप लगाया था कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत पक्की करने के लिए ईवीएम को ‘मैनेज’ किया गया था. आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा कि ईवीएम से पंजाब में छेड़छाड़ की गयी थी, जिससे आम आदमी पार्टी के 20-25 फीसदी वोट अकाली दल-भाजपा गठबंधन को स्थानांतरित हो गये.

Next Article

Exit mobile version