11.09 करोड़ में बिकी राजा रवि वर्मा की पेंटिग ‘दमयंती’

राजा रवि वर्मा का शीर्षक रहित पोट्रेट दमयंती यहां सॉथबे के न्यूयॉर्क सेल ऑफ मॉर्डन आर्ट एंड कंटेंपररी साउथ एशियन आर्ट में 11.09 करोड़ रुपये में बिकी. पेंटिंग के 4.58 करोड़ में बिकने का अनुमान था. यह अंतरराष्ट्रीय नीलामी में दिखनेवाली राजा रवि वर्मा की चुनिंदा कृतियों में से एक है कौन थे राजा रवि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2017 11:13 AM

राजा रवि वर्मा का शीर्षक रहित पोट्रेट दमयंती यहां सॉथबे के न्यूयॉर्क सेल ऑफ मॉर्डन आर्ट एंड कंटेंपररी साउथ एशियन आर्ट में 11.09 करोड़ रुपये में बिकी. पेंटिंग के 4.58 करोड़ में बिकने का अनुमान था. यह अंतरराष्ट्रीय नीलामी में दिखनेवाली राजा रवि वर्मा की चुनिंदा कृतियों में से एक है

कौन थे राजा रवि वर्मा

राजा रवि वर्मा भारत के विख्यात चित्रकार थे. उन्होंने भारतीय साहित्य और संस्कृति के पात्रों का चित्रण किया. हिन्दू देवी देवताओं के चित्रण का श्रेय उन्हें ही जाता है. वड़ोदरा (गुजरात) स्थित लक्ष्मीविलास पैलेस के संग्रहालय में उनके चित्रों का बहुत बड़ा संग्रह है.चित्रकला की शिक्षा उन्होंने मदुरै के चित्रकार अलाग्री नायडू व विदेशी चित्रकार श्री थियोडोर जेंसन से मिली. दोनों यूरोपीय शैली के कलाकार थे.30 सालों तक उन्होंने चित्रकला के साधना में लगाये. .

Next Article

Exit mobile version