आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे प्रधानमंत्री

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नक्सली हमले में पार्टी के कई नेताओं समेत 17 लोगों के मारे जाने की घटना के मद्देनजर कल छत्तीसगढ़ के दौरे पर जायेंगे. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पहले ही राज्य के लिए रवाना हो चुके हैं. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के घने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:41 PM

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नक्सली हमले में पार्टी के कई नेताओं समेत 17 लोगों के मारे जाने की घटना के मद्देनजर कल छत्तीसगढ़ के दौरे पर जायेंगे.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पहले ही राज्य के लिए रवाना हो चुके हैं. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के घने जंगलों में कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं के काफिले पर भारी हथियारों से लैस नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र कर्मा समेत 17 लोग मारे गए हैं. माओवादी हमले के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नंद कुमार पटेल और उनके पुत्र दिनेश को अगवा करके ले गए. यह हमला बस्तर जिले में जगदलपुर के समीप दरबा घाटी में हुआ.

Next Article

Exit mobile version