बेटे ने बाप को बलात्कार के झूठे मामले में फंसाया

नयी दिल्ली: दिल्ली में अपने ही घर में चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार होने के कुछ महीने बाद 18 साल के एक लड़के ने अपने व्यापारी बाप से बदला लेने के लिए उसे बलात्कार के मामले में फंसाने की साजिश रच डाली. लेकिन एक महिला द्वारा उसके पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:41 PM

नयी दिल्ली: दिल्ली में अपने ही घर में चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार होने के कुछ महीने बाद 18 साल के एक लड़के ने अपने व्यापारी बाप से बदला लेने के लिए उसे बलात्कार के मामले में फंसाने की साजिश रच डाली.

लेकिन एक महिला द्वारा उसके पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के दो दिनों के अंदर ही पुलिस ने पूरी साजिश बेपर्दा कर दी.दरअसल किशोरवय पुत्र हरकेश उसकी मां की पिटाई करने और परिवार के प्रति लापरवाह रहने को लेकर अपने पिता अशोक से नाराज था और उसने पिता को चेतावनी दी कि वह उसे झूठे मामले में फंसा देगा.

दरअसल पिछले साल दिसंबर में हरकेश और उसके दोस्त रजा को फरीदाबाद में हरकेश के घर में चोरी करने को लेकर गिरफ्तार किया गया था. बाद में उसने अपने पिता को फंसाने की साजिश रच डाली और एक महिला से यह शिकायत करवाई की कि एक अज्ञात व्यक्ति ने लिफ्ट देकर उससे बलात्कार किया. महिला की पहचान रजा की पत्नी के रुप में हुई है.

Next Article

Exit mobile version