पाकिस्तान पर भारत का दबाव आया काम ? उलेमा आज पहुंचेंगे दिल्ली
नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को कहा कि दिल्ली की हजरत निजामुद्दीन दरगाह से जुड़े दोनों उलेमा सुरक्षित हैं. सोमवार को दिल्ली लौट जायेंगे, जो पाकिस्तान में लापता हो गये थे. सुषमा ने ट्वीट किया, मैंने सैयद नाजिम अली निजामी से बात की है, जो कराची में हैं. उन्होंने मुझे बताया […]
नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को कहा कि दिल्ली की हजरत निजामुद्दीन दरगाह से जुड़े दोनों उलेमा सुरक्षित हैं. सोमवार को दिल्ली लौट जायेंगे, जो पाकिस्तान में लापता हो गये थे. सुषमा ने ट्वीट किया, मैंने सैयद नाजिम अली निजामी से बात की है, जो कराची में हैं.
उन्होंने मुझे बताया कि वे लोग सुरक्षित हैं और सोमवार को दिल्ली लौटेंगे. पाकिस्तान ने शनिवार को भारत को अवगत कराया था कि दोनों उलेमा का पता चल गया है और वे कराची पहुंच गये हैं. आसिफ निजामी 80 साल के हैं और वह हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह के सज्जादानशीं हैं. वह अपनी बहन से मिलने आठ मार्च को अपने भतीजे नाजिम अली निजामी के साथ पाकिस्तान गये थे और उनको 20 मार्च को भारत लौटना था.
इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज से बात की थी. पाकिस्तानी सूत्रों ने कहा था कि मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट से कथित संबंधों को लेकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने दोनों उलेमा को हिरासत में लिया था. वे 14 मार्च को कराची जानेवाली शाहीन एयरलाइंस से लाहौर के अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे थे. इसके बाद दोनों उलेमा वहां से लापता हो गये थे.