मणिपुर में बीरेन सिंह ने जीता फ्लोर टेस्ट, 32 विधायक समर्थन में

इंफाल : मणिपुर में भाजपा सरकार अग्निपरीक्षा में सफल रही है. आज बीरेन सिंह ने विधानसभा में अपना बहुमत साबित कर दिया है. 60 में से 32 विधायकों ने बीरेन सिंह का समर्थन किया. ज्ञात हो विधानसभा चुनाव 2017 में कांग्रेस पार्टी 28 सीट जीतकर भी सरकार बनाने में नाकामयाब रही और 21 सीट जीतकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2017 12:07 PM

इंफाल : मणिपुर में भाजपा सरकार अग्निपरीक्षा में सफल रही है. आज बीरेन सिंह ने विधानसभा में अपना बहुमत साबित कर दिया है. 60 में से 32 विधायकों ने बीरेन सिंह का समर्थन किया. ज्ञात हो विधानसभा चुनाव 2017 में कांग्रेस पार्टी 28 सीट जीतकर भी सरकार बनाने में नाकामयाब रही और 21 सीट जीतकर दूसरे नंबर की पार्टी रही भाजपा ने बीरेन सिंह की अगुआई में अपनी सरकार बना ली.

गंठबंधन की सरकार बनाने के बाद भाजपा को आज विधानसभा में फ्लोर टेस्‍ट का सामना करना पड़ा. फ्लोर टेस्‍ट से पहले यमनाम खेमचंद सिंह को मणिपुर विधानसभा का अध्यक्ष चुन गया.

दरअसल 60 सदस्‍यीय विधानसभा में कांग्रेस 28 सीट जीत कर टॉप पर रही. और 21 सीट जीतकर भाजपा नंबर दो पर रही. लेकिन कांग्रेस से पहले भाजपा ने सरकार गठन का दावा पेश कर दिया. राज्‍यपाल नजमा हेपतुल्‍ला ने भी मान लिया और भाजपा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित कर दिया. इसके बाद 15 मार्च को बीरेन सिंह को मुख्‍यमंत्री पद की शपथ दिलायी गयी.

Next Article

Exit mobile version